राजीव मिश्रा संपादक |
|
दिनांक 11जनवरी 2023 को श्रृंगार और प्रेम की सुमधुर गायिका कवयित्री प्रतिमा दीक्षित अप्रतिम के द्वारा उनके निवास किदवई नगर कानपुर में माघोत्सव काव्य समारोह के नाम से एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । काव्य समारोह के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध वरिष्ठ गजलकार अंसार कंबरी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया । संयोजक वरिष्ठ कवयित्री डा. प्रमिला पाण्डेय की वाणी वंदना से प्रारंभ हुआ काव्य समारोह नगर के प्रसिद्ध कवियों और कवयित्रियों की उपस्थिति में उनकी कविताओं से गुजरता हुआ लगभग चार घण्टे तक चला । बेसुमार तालियों , ठहाकों और हँसी ठिठोली के साथ अनुराग सैनी , राजीव मिश्र , नीरू श्रीवास्तव , मनीष मीत , अशोक शास्त्री , अजय मदहोश , प्रतिमा दीक्षित अप्रतिम , डा. प्रमिला पाण्डेय , डा. ओम प्रकाश पाठक ओम , जयराम जय और अंत में अध्यक्ष अंसार कंबरी ने अपने गीतों , गजलों और मुक्तकों से प्रेम , श्रृंगार , नारी , बेटी , पत्नी , समाज , देशप्रेम की वर्षा से काव्य गोष्ठी को रसमय बना दिया । काव्य समारोह का मोहक और सरस संचालन डा. ओम प्रकाश पाठक ओम ने किया । कार्यक्रम के अंत में आयोजक प्रतिमा दीक्षित अप्रतिम द्वारा वर्ष के बारह महीनों की विशेषताओं को लेकर लिखी गई काव्यमय पंक्तियों से सुसज्जित ग्रीटिंग कार्ड का विमोचन भी किया गया । प्रतिमा दीक्षित अप्रतिम ने अपनी काव्यमय पंक्तियों से सुसज्जित कार्ड सभी कवियों को प्रदान करके उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद भी दिया । |
|
|