परीक्षा जीवन का हिस्सा, न लें तनाव
      17 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, हाथरस।अग्रवाल सेवा सदन में सोमवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने परीक्षा से होने वाले तनाव को कम करने के लिए विभिन्न उपायों को अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से कागज पर व्यक्त किया। कार्यक्रम में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि परीक्षाएं जीवन का एक भाग होती हैं।

इसे लेकर बच्चों को तनाव नहीं देना चाहिए। सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा एक अच्छा विषय है इस पर बात करके छात्राओं के मनोबल को बढ़ाना है और उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक वर्ष अपनी मन की बात के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों तथा शिक्षकों से परीक्षा पर चर्चा करके उन्हें सफलता के जीवन मंत्र देते हैं जोकि बहुत प्रभावी होते हैं और अनुभव देने वाले भी होते हैं। इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी को आएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण सिंह सेंगर रहे। निर्णायक मंडल में राधेश्याम वार्ष्णेय, डॉ. चंद्रशेखर रावल, डॉ. एसपीएस चौहान, डॉ. राजीव अग्रवाल रहे। जिला महामंत्री हरिशंकर राणा,जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम ,जिला सोशल मीडिया प्रमुख पवन रावत, जिला मंत्री विष्णु बघेल ,जिला कार्यालय प्रभारी विशाल गुप्ता, रजत चौधरी जिला उपाध्यक्ष अंकुश गौड़, सत्येंद्र सिंह, विपुल सिंघानिया ,धर्मेंद्र उपाध्याय, मूलचंद्र वार्ष्णेय ,संजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Twitter