संपादक राजीव मिश्रा |
आगामी 27 जनवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच लोकप्रिय और बहुचर्चित परीक्षा पे चर्चा के आगामी संस्करण में बात करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के लगभग 1200 विद्यालय प्रतिभागिता करेंगे। सम्पूर्ण भारत से लगभग 500 केंद्रीय विद्यालयों के 50000 विद्यार्थी ड्राइंग, पेंटिंग और कला प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वर्ष 2018 में प्रारम्भ हुआ यह कार्यक्रम खासा लोकप्रिय है। इस बार केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट को इस प्रतियोगिता के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। विद्यालय में इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में 23 जनवरी 2023 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य श्री सोम पाल जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के लगभग 18 विद्यालयों के 100 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा इसका मार्गदर्शन और आंकलन किया जायेगा और विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को एग्जाम वारियर पुस्तक और डिजिटल सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जायेगा। |
|
|