स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, चायल, काजीपुर।जुनैदपुर स्थित शहीद कैप्टन डिग्री कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। देर से प्रश्न पत्र देने और समय से लेने पर छात्र आक्रोशित हो उठे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया।
शहीद कैप्टन डिग्री कॉलेज में बुधवार को प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में एलएलबी की पहले सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा होने के बाद कॉलेज परिसर में ही छात्र हंगामा करने लगे। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि साढ़े नौ बजे से परीक्षा शुरू होकर साढ़े 11 बजे तक होनी थी। छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने नौ बजकर 50 मिनट पर प्रशन पत्र दिया और साढ़े 11 बजे कॉपी ले ली। समय कम मिलने से छात्रों के कई प्रश्न लिखने से छूट गए। इसी बात को लेकर आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची संदीपन घाट थाने की पुलिस ने छात्रों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत कराया। स्कूल प्रबंधन ने कुलपति को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का आश्वासन छात्रों को दिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि कम समय मिलने की बात कहकर छात्र हंगामा कर रहे थे। उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। |
|
|