स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित विधायकों की विकास कार्य बैठक में बिल्हौर विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर ने सहभागिता की ।
बैठक में मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्हौर के प्रमुख विकास कार्यों के लिए अनुरोध किया ।
1- खेरेश्वर मंदिर प्रांगण को धार्मिक_स्थल घोषित करने का अनुरोध।
2- शिवराजपुर कस्बे में 50 बेड का सरकारी अस्पताल बनवाने का अनुरोध ।
3- तहसील बिल्हौर कानपुर नगर में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना का अनुरोध ।
4- चौबेपुर- बंदी माता मार्ग व बिठूर मैनावती मार्ग चौड़ीकरण व नवीनीकरण का अनुरोध ।
5- बिल्हौर विधानसभा के विषधन कस्बे तक CNG बस सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध ।
6- विषधन कस्बे में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना का अनुरोध ।
7- बिल्हौर विधानसभा में राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की स्थापना का अनुरोध ।
8- बिल्हौर विधानसभा के चारों विकासखंड में खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम का निर्माण का अनुरोध ।
9- ककवन क्षेत्र में राजकीय बालिका महाविद्यालय की स्थापना का अनुरोध ।
10- अत्यधिक घटना वाले आंकिन घाट का नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकसित करने का अनुरोध ।
11- आवारा_जानवरों की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ककवन ब्लॉक में स्थित सिंचाई विभाग की सैकड़ों बीघा निष्प्रयोज्य पर गौ अभ्यारण स्थापित करने का अनुरोध ।
12- ककवन औद्योगिक क्षेत्र में आलू आधारित उद्योगों को स्थापित करने का अनुरोध ।
13- बिल्हौर ब्लाक के सभी ग्राम सभा औरंगपुर सांभी में विशालकाय झील के पुनरुद्धार करने का अनुरोध ।
14- चौबेपुर से खेरेश्वर पूरा नदिया ककवन विषधन मार्ग को प्रमुख जिला मार्ग घोषित करते हुए चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का अनुरोध । |
|
|