स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
स्वैच्छिक दुनिया । ककवन ग्राम समाज की जमीन पर बने मकान व दुकानों को सिचाई विभाग द्वारा अपनी जमीन का हवाला देकर गिराने हेतु चस्पा की गई नोटिस के खिलाफ़ पीड़ित कई ग्रामीण पंहुचे हाईकोर्ट की शरण।
ग्रामीणों का आरोप चुनावी रंजिश के चलते सिचाई विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर मकानों व दुकानों को गिरवाने पर तुला है ग्राम प्रधान राजू स्वर्णकार।
सिचाई विभाग से भी जीत चुके है कोर्ट से ग्रामीण मुकदमा।
साथ गांठ के चलते नही सुन रहा पीड़ितों की बिल्हौर तहसील प्रशासन।
आये दिन विवादों में बना रहता है ग्राम प्रधान राजू स्वर्णकार।
पीड़ित ग्रामीणों का कहना ग्राम समाज की भूमि व सिचाई विभाग की भूमि का मिलजुमला है नम्बर।
जब की अपनी जमीनों के सारे दस्तावेज अधिकारियों को सौप चुके हैं ग्रामीण।
सिंचाई विभाग द्वारा 17 जनवरी को दुकान व मकानों पर चस्पा की गई नोटिस में 19 जनवरी तक हटाने के दिये गये सिर्फ दो दिन आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुचे है ग्रामीण। |
|
|