मोदी की आयुष्मान भारत निरामय योजना को मध्य प्रदेश में लगाया जा रहा पलीता
      20 January 2023

प्रदीप खंडेलवाल
स्वैच्छिक दुनिया। बड़ा भ्रष्टाचार, आयुष्मान भारत में मोदी की आयुष्मान भारत निरामय योजना को मध्य प्रदेश में लगाया जा रहा शिवराज सरकार के राज में पलीता दोषियों अभयदान आज दिनांक तक कार्यवाही शुन्य ।

घोटाले की सच्चाई सामने आना शुरू हो गई है
घोटाले की सच्चाई पर पर्दा डालने वाले उच्चाधिकारियों के सामने फिर शहर के एक चैनल के पास भी विडियो पहुंचने से खुलासा हो रहा है कि आयुष्मान भारत निरामय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट परियोजना आयुष्मान भारत निरामय जिसमे हर गरीब, बिमारी से पीड़ित मानवता जो अपना ईलाज मनपसंद के काबिल डाक्टर और अस्पतालों में करवा सके साथ ही सरकारी अस्पतालों पर मरीजों दवाब कम हो सके मध्य प्रदेश में अब निजी अस्पताल ईलाज के नाम पर वसूली में लिप्त हो गये है । उसका सबसे बड़ा कारण जो सपना लोवंशी के कार्यालय में पदस्थ होने के बाद अस्पतालों से 200 से 500 करोड़ के बीच की वसूली के चलतें अब भी मरीजों से इलाज के नाम पर अनैतिक वसूली का सिलसिला जारी है जो जारी ही रहेगा मध्य प्रदेश में जिस तरह गरीबों के पैसों का आयुष्मान में गबन किया गया है वो सिलसिला अब रुकता नजर नहीं आ रहा वहीं आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है। निजी अस्पताल से सपना लोवंशी की अवैध वसूली ने अस्पतालों पर कार्यवाही का डर समाप्त हो चुका है । अदिति गर्ग को भी पद सम्हाले 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अस्पतालों की गड़बड़ी करने की हिम्मत बरकरार यदि समय से कार्यवाही की जाती तो भ्रष्टाचार का सिलसिला रूक सकता था लेकिन दोषियों को बचाने की कवायद के चलते अस्पतालों के हौसले बुलंद डेढ़ माह में आयुक्त महोदय ना तो कमेटी की घोषणा कर पाये ना ही सपना लोवंशी के विरूद्ध कोई कार्यवाही की गई ले दे कर अदने प्यादे आशीष महाजन को निलंबित किया गया । क्या पैसा मुख्यमंत्री निवास तक गया, यह बात सपना लोवंशी ने भी स्वीकार की थी कि यह विडियो मुख्यमंत्री निवास तक सब की जानकारी में है अब सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री निवास घोटाले की जांच रोक रहा है और यदि रोक रहा है तो किस अधिकारी द्वारा मदद की जा रही है या मुख्यमंत्री मंत्री निवास से घोटाला दबाये जाने के मौखिक निर्देश जारी कर दिए हैं ऐसे कई सवाल आज जनता खड़े कर रही है । आयुष्मान भारत निरामय के घोटाले पर शीघ्र प्रदर्शन करेगी
Twitter