स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मैनपुरी। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को एग्जाम वारियर्स आर्ट्स एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का एसबीआरएल वैश्य एकेडमी में आयोजन हुआ। सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के 55 विद्यालयों के 692 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को प्रात 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा का दबाव न मानकर उत्सव के रूप में मनाने, अच्छे अंक प्राप्त करने के संबंध में बताया जाएगा। टॉप-10 प्रतियोगियों में सुदिति ग्लोबल के 4, कु. आरसी इंटर कॉलेज के 2, एसएनएस के 2, एसबीआरएल के 2 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। टॉप-30 प्रतियोगियों में एसबीआरएल के 8, सुदिति ग्लोबल के 7, कु. आरसी के 4, सेंट मेरीज सकूल के 3, अमन इंटरनेशनल के 2 विद्यार्थी शामिल थे। इस मौके पर डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा, विभाग संचालक आरएसएस वीरेंद्र सिंह, प्रबंधक डा. सतीश चंद्र गुप्ता, निदेशक एड. अनुपम गुप्ता, प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता, प्रदीप तिवारी, कविता राठौर, डा. विमल पांडेय, सुलक्षणा शर्मा आदि मौजूद रहे।
आर्ट्स एवं पेंटिंग के विजेता
स्थान छात्रा का नाम स्कूल का नाम
प्रथम साजिया कु. आरसी कन्या इंटर कॉलेज। द्वितीय इशिका यादव डा. किरन सौजिया सी.से. एकेडमी। द्वितीय रितु सिंह एसबीआरएल वैश्य एकेडमी। तृतीय दिव्यांशी वर्मा सेंट मेरीज स्कूल। तृतीय रिया कु. आरसी कन्या इंटर कॉलेज
● 55 विद्यालयों के 692 विद्यार्थियों ने किया था इसमें प्रतिभाग।
● प्रतियोगिता में इशिका यादव, रितु सिंह ने पाया दूसरा स्थान |
|
|