कानपुर में कंप्यूटरीकृत तरीके से बिजली आपूर्ति कराने का प्रदेश का पहला तंत्र स्काडा
      23 January 2023

पत्रकार सैय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। एडीएमएस (एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) का विकासनगर स्थित कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है।

अभी फूलबाग, बिजलीघर और नवाबगंज डिवीजन के 14 सबस्टेशनों के बिजली आपूर्ति सिस्टम को इससे जोड़ा गया है।

स्काडा सिस्टम के तहत फॉल्ट होते ही संबंधित क्षेत्र के जेई से लेकर एक्सईएन और लाइनमैन के पास एसएमएस पहुंच जाएगा।

फॉल्ट की लोकेशन भी बताएगा। खास बात यह होगी कि फीडर से बिजली जाने पर शटडाउन खुद हो जाएगा ।

और दूसरे वैकल्पिक फीडर से बिजली आपूर्ति चालू हो जाएगी। इस परियोजना की लागत लगभग 64 करोड़ रुपये है।

44 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी कानपुर और 20 करोड़ रुपये केस्को की तरफ से खर्च किया गया है।
Twitter