डॉ सुषमा सिंह के निवास पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हुई परिचर्चा
      23 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। डॉ सुषमा सिंह के निवास पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा हुई ।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन सामुहिक सरस्वती वंदना से हुई | सबसे अहम् मुद्दा था की कोर्ट से आदेश हो जाने के बाद भी सालों तक उस आदेश का पालन क्यों नहीं होता | कार्यक्रम की संचालक सीमा त्रिपाठी ने सभा की शुरुवात करते हुए डॉ सुषमा सिंह जी से कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में सभी को बताने का आग्रह किया | सुषमा सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की कोई भी पीड़ित कई सालों तक भटकते हुए न्याय की सीढ़ी तक पहुंच पाता है | वो पहले अपनी समस्या परिवार व् रिश्तेदारों से कहता है , जब वहां से निराश होता है तब थाने जाता है वहां काम न बन पाने पर कमिश्नर के पास जाता है | कमिश्नर उसके मामले को परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करता है | यदि वहां भी नहीं सुलझा तब वो मामला कोर्ट तक जाता है | कोर्ट में सालों बाद कोई आदेश पारित होता है ! पर उस आदेश को अमल में आने में इतनी देरी क्यों होती है इसका ज़िम्मेदार कौन है । कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ गायत्री सिंह ( पूर्व अधिष्ठाता कला संकाय , छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर ) ने सभी मामलों में महत्वपूर्ण सुझाव दिए , व् सभा में आयी हुई एक पीड़ित महिला की समस्या का समाधान करने की ज़िम्मेदारी भी ली | विशिष्ट अतिथि रश्मि श्रीवास्तव (क्षेत्रीय सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ बुंदेलखंड क्षेत्र कानपुर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश) ने कई मुद्दों पर सुझाव दिए व् पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया | विशिष्ट अतिथि चंद्र लता मिश्रा जी (खुशबू वेलफेयर सोसायटी ) ने भी अपने विचार रखे व् साथ काम करने का आश्वासन दिया ! शुभा भट्टाचार्य जी , दीपिका जी , गीता सोनी जी ,गोमती गौर जी , अनुराधा शर्मा जी अनुराधा द्विवेदी जी , रश्मि गौर जी आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये व् सहयोग करने की सपथ ली | सीमा त्रिपाठी व् डॉ सुषमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया |
Twitter