प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर निर्विकार कटियार ने एक और नया शोध कर रचा इतिहास
      24 January 2023

Dr. Nirvikar Katiyar
कानपुर देहात स्थित प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर निर्विकार कटियार ने शिक्षा जगत में अनुसंधानों की श्रंखला में एक और तकनीकी विकसित कर पेटेन्ट अपने नाम कर लिया।
डॉक्टर कटियार ने अपने अन्य विशेषज्ञ साथियों के साथ मिलकर इस नए अनुसंधान में सफलता पाई है , जिसमें रोबोटिक्स का प्रयोग कर चौराहों पर यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित करने की प्रणाली विकसित की गई है और बिना किसी व्यवधान उत्पन्न हुए ट्रैफिक को संचालित किया जा सकता है, इस प्रणाली के अन्वेषण में एक्सेस इंजीनियरिंग कालेज के प्रोफेसर मनोज कुमार, विजन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ० संतोष पांडे और शिक्षक आयुषी कौशल तथा अंकुर भाटिया जी ने गहन अध्ययन कर इस तकनीक को विकसित करने में साहित्यिक विश्लेषणण में सहयोग किया, आखिरकार इस तकनीक को विकसित करने में प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक डॉ० कटियार के साथ डॉ० वीरेंद्र स्वरूप इंजीनियर कॉलेज की प्रोफेसर नेहा तायल के साथ ऋचा गुप्ता ने प्रोग्रामिंग भाग पूरा कर कार्यात्मक अंजाम दिया। डॉ० कटियार निदेशक के पद पर रहकर अपनी सभी जिम्मेदारियों का सुचारु रुप से निर्वाह करते हुए सदैव उनकी रुचि शोध, तकनीकी और आविष्कार के बारे में अध्ययन करने में तथा उन पर अमल कर विकसित करने में रहती है। इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग की कई पुस्तकें प्रकाशित कर शिक्षा जगत में विकास की बुलंदी पर एक नया मुकाम हासिल किया है अपने इस शोध और सफलता का श्रेय उन्होने अपने परिवार और मित्रों को दिया, जिसमें आज तक अपने जीवन की हर सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने आदर्श मित्र यशराज के उर्मी पांडे को उनके हर कदम पर् साथ रहते हुए प्यार, सहयोग और समर्पण के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।
Twitter