जुर्माने की सजा काट रहे 04 कैदी जेल से रिहा
      25 January 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर, जिला कारागार, कानपुर नगर में अपनी मूल सजा पूर्ण करने के पश्चात केवल अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे 04 सिद्धदोष बंदियों को उनके जुर्माने की धनराशि स्वयंसेवी संस्था ‘‘अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति, कानपुर नगर’’ के सहयोग से जमा कराकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक-25 जनवरी को जिला कारागार, कानपुर नगर से रिहा कर दिया गया।
जेल अधीक्षक-डाॅ बी0डी0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ‘‘अपराध मुक्त सामाजित चिकित्सा समिति’’ के चैयरमैन आशुतोष बाजपेई, महासचिव योगेश बाजपेई, सचिव-शशांक शुक्ला व अंकुश अग्रवाल द्वारा 04 सिद्धदोष बंदियों के जुर्माना की धनराशि को कोषागार में जमा कराकर, उन्हें रिहा कराने का सराहनीय कार्य किया गया। दिनांक-25 जनवरी को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा कारागार में ‘‘मतदाता जागरूकता दिवस’’ के अवसर पर सभी को स्वतन्त्र, निष्पक्ष,एवं शान्तिपूर्ण मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया तथा कारागार से रिहा होने वाले बंदियों को अपराध से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवनभर विधिसम्मत कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। रिहा होने वाले सिद्धदोष बंदी क्रमशः (1) राजा वाल्मिकि पुत्र रामभवन वाल्मिकि, अ0सं0-183/2018, धारा-20(बी)(II)(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के वाद में 04 वर्ष 10 माह का कारावास, अर्थदण्ड रू0-10,000/-(2) रजनीश पुत्र देवीदीन, अ0सं0-274/2019, धारा-457,380,411 आई0पी0सी0 के वाद में 03 वर्ष 05 माह का कारावास, अर्थदण्ड रू0-3,000/- (3) युसुफ खान उर्फ चाॅद पुत्र भुल्लन खान, अ0सं0-91/2003, धारा-25 ए एक्ट के वाद 05 माह का कारावास, अर्थदण्ड रू0-500/(4) फैसल उर्फ अनस पुत्र वसीम, अ0सं0-357/2021, धारा-4/25 ए एक्ट के वाद में एक वर्ष एक माह दस दिन का कारावास, अर्थदण्ड रू-500/-से दण्डित किया गया था। रिहा होने वाले बंदियों द्वारा कारागार अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों के समक्ष भविष्य में दुबारा अपराध न करने का संकल्प दिलाया गया।
Twitter