दिलीप कुमार मिश्रा |
|
स्वैच्छिक दुनिया। रोवर्स मैदान पर पहुंच कर झलक पड़े आंसू
विश्वकप अंडर-19 विजेता टी-20 की रही सदस्य अर्चना निषाद का आज कानपुर महानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
आज हरजिंदर नगर मे सोनू बाबा,सुमित बघावन, अशोक मेम्बर ने पगड़ी व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद भारत माता के जय के घोष के साथ सैकड़ो की संख्या मे किकेट के खिलाडियो ने खुली गाड़ी से रोवर्स मैदान पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही अर्चना की आखो से आसू
छलक पड़े।
अर्चना निषाद ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से पली है बचपन मे ही पिता का देहांत हो गया था,मां सावित्री ने दूध बेचकर हमारा व भाई रोहित निषाद का पालन किया।
हमारी शिक्षका पूनम गुप्ता ने 2017 मे रोवर्स क्लब मे कोच कपिल पाण्डेय से परिचय कराया था।
अथाह मेहनत के बाद आज सफलता मिली है जिससे बहुत खुशी हो रही है। हमारी इस सफलता मे हमारे भाई व चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव व कपिल पाण्डेय का भरपूर सहयोग मिला, समय-समय पर हमारा हौसला बनाने का कार्य करते रहे।
रविन्द्र राय,अनिल राय व सुनील राय ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह मे प्रमुख रूप से रविन्द्र राय, अनिल राय, अर्जुन कुमार, अखिलेश सिह, सुनील यादव, बऊआ साहू, आदि लोग मौजूद रहे। |
|
|