आम बजट 2023_ 24 देश के हर वर्ग के लिए "गुड़ भरा हंसिया" है।
      02 February 2023

मदनलाल भाटिया
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर दिनाँक 1 फरवरी 2023 को आम आदमी पार्टी के कानपुर के प्रवक्ता मदनलाल भाटिया ने आम बजट 2023_ 24 पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए कहा की । आगामी चुनावी वर्ष को देखते हुए लोकलुभावन बजट प्रस्तुत करने के प्रयास में देश की सरकार की वित्त मंत्री जी ने दिशाहीन बजट प्रस्तुत किया है।
यह बजट आम जनमानस के लिए गुड भरा हंसिया ही साबित होगा।

उल्लेखनीय है कि जब से भाजपा सरकार आई है । बजट के मायने उम्मीद नहीं अब सिर्फ़ परंपरा रह गई है।

सपने दिखाकर उलझाना इस सरकार की नियति है ,अभी तो किसी टैक्स में ना तो छूट दी गई है ना ही बढ़ोतरी की गई है लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार के संबंध में कड़वा अनुभव है कि बजट सत्र वर्ष 2023 _24 के अंतर्गत संशोधन के नाम पर टैक्सों में बढ़ोतरी होगी।
दिशाहीन बजट में ना तो किसानों को ,नाही छोटे व्यापारियों को, नाही आम जनमानस को ,नाही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को, नाही रोजी रोजगार को बढ़ावा देने और नाही कोई सीधी राहत दी गई है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य को भी महत्व नहीं दिया गया।
आम आदमी पार्टी ने आम जनता को सलाह दी है कि आम जनता को सावधान रहना चाहिए।

(मदनलाल भाटिया प्रवक्ता आम आदमी पार्टी कानपुर।)
Twitter