अजय पत्रकार |
|
स्वैच्छिक दुनिया। बजट 2023-24 में स्वास्थ्य विषयक सकारात्मक संकेत भी है। जैसे# 154 मेडीकल कालेजों के साथ नर्सिंग कालेज खोलना, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा, ग्रीन फ़ार्मिंग को बढ़ावा,लिथियम आयरन बैटरी के लिये वाहनों में ज़रूरी उपकरणों की क़ीमत में कमी,नतीजतन प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ बढ़ते। कदम,आर्टीफीशियल इन्टेलीजेन्स के लिये। सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के ज़रिये स्वास्थ्य समस्याओं और व्यवस्था की मदद सम्भव होगी।
इन्फ़्रास्ट्रक्चर को बढ़े एलोकेशन में हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर को मदद् सम्भव के साथ टूरिज़्म को मदद व हेल्थ टूरिज़्म को भी अच्छी सहूलियतें मिलना निश्चित है।
# सिगरेट पर 16% टैक्स बढ़ा कर स्वास्थ्य संरक्षण और इसके कारण बीमारियों का बचाव भी अच्छा कदम है।
वहीं शिक्षा बजट 2.64 % से 2.5 % करना उचित नहीं है। हेल्थ बजट भी 2.2 % से कम करके 1.98 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। एजुकेशन और हेल्थ कल्याणकारी योजनाएं हैं। |
|
|