स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मथुरा। रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में फिट इंडिया सप्ताह मनाया गया। विद्यालय के निदेशक कृष्णा चौधरी एवं प्रधानाचार्या डा. प्रिया चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चों को फिटनेस के प्रति जागरूक होने तथा साथ ही स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यापक दीपक जोशी ने बताया कि फिट इंडिया वीक में विभिन्न खेलों का समावेश किया गया है। अध्यापिका कंचन के निर्देशन में बच्चों ने शटल रेस, कॉन बैलेंस बास्केट बॉल, लांग जम्प आदि खेलों में बढ़कर भाग लिया। निदेशक कृष्णा चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति भी सजग होना अति आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के लिए काफी लाभदायक रहते हैं। |
|
|