स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, मथुरा। श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ एंड प्रोफेशनल स्टडीज के विधि विभाग द्वारा मूटकोर्ट का आयोजन किया। मुख्य अतिथि बार एसोसियशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, बीएसए कॉलेज के विधि विभागाध्यक्ष डॉ. एसके रॉय और संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. आशुतोष शुक्ला ने शुभारम्भ किया।
समारोह में श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ में विधि विभाग के छात्र/छात्राओं बढ़चढ़ इसमें भाग लिया। इसमें महाविद्यालय के एलएलबी तृतीय वर्ष एवं बीएएलएलबी पंचमवर्ष की छात्रा साक्षी ने की जज का रोल बखुबी निभाया। सहायका रिंकी गोकलेश, खुसबू, दीपक मनीष मानसी, नविता, सानू अरून अनिल बुसरा कुनाल सौरभ रेखा ललित आदि ने मूटकोर्ट का हिस्सा बनकर प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं ने मर्डर केस कालीचरन बनाम उत्तर प्रदेश राज्य का विवरण देकर उपस्थित छात्रों और अतिथियों को काल्पनिक विवाद से रूबरू कराया। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके रॉय ने विचार व्यक्त किए। बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने वकालत के मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ. आशुतोष शुक्ला द्वारा विधि छात्र/छात्राओं को अपना अनुभव बॉटते हुए बताया कि किताबी और वास्तविक प्रैक्टीस में कितना अन्तर होता है। संस्थान के उपसचिव आदित्य शुक्ला ने छात्र/छात्राओं को आशीर्वचन देकर आये हुए मुख्य अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। अन्त में संस्थान के डॉरेक्टर डॉ. सुभाष चन्द शर्मा ने धन्यवाद दिया। संचालन और आयोजक प्रो. प्रिया गोस्वामी, प्रो. मुक्ति दुहान, प्रो. बिन्दु, प्रो. गौरी चौधरी, प्रो. राहुल शर्मा, प्रो. आरती शर्मा, प्रो. मिनी प्रो. आयशा आदि का योगदान रहा। |
|
|