बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो सतर्क हो जाएं, सांस नली की जांच कराएं, जरूरी जानकारी
      06 February 2023

सैय्यद मुस्तफा हसन
स्वैच्छिक दुनिया। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो सतर्क हो जाएं, सांस नली की जांच कराएं, जरूरी जानकारी।

बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो उसकी सांस की नली की जांच जरूर कराएं। मटर, मूंगफली का दाना, कील आदि अटकी हो तो विशेषज्ञ के पास जाएं।

फ्लेक्सिबल ब्रोंकोस्कोपी से सांस की नली में अटकी चीज को तुरंत निकाल दिया जाएगा और बच्चे की जान बच जाएगी। इसमें किसी तरह की चीड़फाड़ की नौबत नहीं आती।

यह बात रविवार को सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताई।

बाल चिकित्सा पल्मोनोलॉजी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन विशेषज्ञों ने डॉक्टरों को पुतलों पर ब्रोंकोस्कोपी सिखाई। कार्यशाला में प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के 50 डॉक्टरों ने शिरकत की।

रीजेंसी की वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि कपूर ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी से सांस नली में फंसी चीजें निकालने के अलावा कुछ ऐसे संक्रमणों का भी पता चल जाता है जिनसे सांस लेेने में कठिनाई होती है।

- नौ महीने से दो साल तक के बच्चों में सामने पड़ी चीज मुंह में डालने की आदत होती है, निगरानी करें।

- बच्चों के आगे मटर, चना आदि चीजें न रखें।
- बच्चों को ऐसे खिलौने न दें जो उनके मुंह में चले जाएं।

- कुछ खा लेने पर बच्चे के मुंह में उंगली डालकर निकालने की कोशिश न करें।

- बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर को दिखाएं।
Twitter