दो शातिर वाहन चोर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।
      08 February 2023

मुकुल खत्री
स्वैच्छिक दुनिया।ब्रेकिंग न्यूज
▪️दो शातिर वाहन चोर पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।

▪️आरोपियों से शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 4 मोटर सायकल बरामद।

▪️आरोपी युट्यूब से फर्जी आधारकार्ड व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाना सीखकर, फर्जी दस्तावेजों से चोरी की गाड़ियों को दूसरे शहरो में बेचते थे।

इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, अति पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री पूर्ति तिवारी द्वारा क्षेत्र में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा गया है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली राकेश मोदी द्वारा पुलिस टीमों को निर्देश देकर लगाया गया है। इसी क्रम में छोटीग्वालटोली थाने के अपराध धारा 379 भादवि की विवेचना में पुलिस टीम को सफलता मिली जब पुलिस ने मुखबीर सूचना पर आरोपी 1. मुकेश गेहलोद निवासी एकता नगर आजाद नगर इन्दौर एवं 2. मयूर तलरेजा निवासी नागसेन नगर जरीपटका नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया। आरोपियो से पूछताछ में पुलिस को शहर के विभिन्न स्थान छोटीग्वालटोली, विजय नगर एवं लसूडिया थाना क्षेत्रों से मोटर सायकल नंबर MP09Q19925, MP09VE7022, MP09VES104 MP09JN6678 चोरी करने की घटनाओं का खुलासा हुआ। आरोपियो द्वारा मोटर सायकल चोरी करने के बाद उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन स्वामी का पता आनलाईन ज्ञात करने के बाद मोबाईल एप्लीकेशन से फर्जी आधारकार्ड व वाहन के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर अलग अलग शहरों में बेचने का काम करते थे आरोपियों नें फर्जी आधारकार्ड व वाहन रजिस्ट्रेशन बनाना यू ट्युब से सिखा था। आरोपी होण्डा साईन गाडी को ही टारगेट करते थे तथा आरोपी उच्च शिक्षित है आरोपी मुकेश ने बी. काम तथा आरोपी मयुर डी फार्मा किया हुआ है।
पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कब्जे से विभिन्न स्थानो से चुराई हुई 4 मोट सायकलें बरामद की है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों से अन्य वारदातों एवम चोरी के अन्य वाहनों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री राकेश मोदी के नेतृत्व में पी.आर. 2219 कुलदीप पाल, पीआर 78 रामनारायण सिंह, आरक्षक 365 आकाश शर्मा व आरक्षक 2515 दिनेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।
Twitter