अनिल |
|
स्वैच्छिक दुनिया। पवित्र सरोवर की आस्था के साथ खिलवाड़।
पुष्कर फीडर बने गंदे पानी के नाले।
संतोषी माता की ढाणी सहित होटलों और घरों का गंदा पानी जा रहा हे फिडरो में।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मोन।
फीडर में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य।
तीर्थ नगरी पुष्कर में पवित्र सरोवर में अच्छे पानी की आवक के लिए अरबो रुपए की लागत से राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के तहत तीन फीडरों का निर्माण किया गया लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि फीडरों का तो निर्माण हो गया लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों ने इसे गंदे पानी का नाला बना कर लोगों की आस्था पर आघात पहुंचा रहे हैं सबसे आश्चर्य की बात है कि पुष्कर में सबसे संतोषी माता की ढाणी होटलों घरों वह लीला सेवड़ी गांव के घरो का गंदा पानी खुलेआम फिडरो में जा रहा हे लेकिन सभी ने आंखे मूंद रखी हे जहा स्थानीय लोग तीर्थ पुरोहित सीवरेज का पानी सरोवर में जाने से हल्ला मचा देते हे तो वही संतोषी माता की ढाणी होटलों घरों वह लीला सेवड़ी के घरों का गंदा पानी खुलेआम फिडरो में आ रहा हे और सभी देख भी रहे हे लेकिन इस पर कोई बोलने वाला नहीं सब कुंभकरण की निंदो में सो रखे हे लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण कर रखा है बड़े दुर्भाग्य की बात है कि फीडरों कि वर्तमान हालत को देखकर लगता है कि सावित्री फीडर पुष्कर फिडर लीलासेवड़ी फीडर की हालत इतनी दयनीय हो रखी है कि जगह जगह गंदगी का अंबार लग रखा फिडरो में अथाह गंदगी भर रखी है कटीले बबूल के पेड़ उग रखें है जगह जगह फीडर क्षतिग्रस्त हो रखा है फिडरो की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इसकी सुध बुध कभी किसी ने ली नहीं और नही इन फिडरो की तरफ किसी ने ध्यान दिया । जबकि बरसात आने पर फिडरो से पवित्र सरोवर में बरसात का पानी आता है जो यह सारी गंदगी मिट्टी पवित्र सरोवर में आने से पवित्र सरोवर का पानी दूषित तो हो रहा है साथ ही आने वाले लाखो श्रदालुओ की आस्था पर भी आघात पहुंच रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को पवित्र पुष्कर सरोवर की आस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर पाबंद करना चाहिए तथा फिडरो की मरम्मत के साथ-साथ साफ सफाई करनी चाहिए ताकि बरसात के अंदर फिडरो से गंदा पानी व मिट्टी पवित्र सरोवर में नहीं आ सके इसके लिए प्रशासन को तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाने चाहिए।संतोषी माता की ढाणी सहित फिडरो के किनारे बने होटलों वह घरों के गंदे पानी की फिडरो में रोकथाम होनी चाहिए तीर्थ पुरोहित रेशू पाराशर ने बताया की बड़े दुर्भाग्य की बात है की खुलेआम पवित्र सरोवर में फिडरो से गंदा पानी जा रहा हे लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नही दे रहे हे मंगलवार को भी संतोषी माता की ढाणी का गंदा पानी तेज गति से फिडरो में जा रहा था जिसे रेशू पाराशर ने रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन गंदे पानी का बहाव तेज होने के कारण रोकने में असफल रहे सबसे सड़कों पर गंदा पानी फेल रखा हे फिडरो में खुलेआम गन्दा पानी जा रहा हे पवित्र सरोवर की आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा हे सरोवर में गंदा पानी जाने से पानी प्रदूषित हो रहा हे प्रतिदिन हजारों लोग निकलते है और देखते है लेकिन सब अंधे गूंगे बन रखे हे कोई बोलने वाला नही। |
|
|