किशोरी सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण जनपद गोरखपुर
      08 February 2023

बिंदु पांडे
किशोरी सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण
*जनपद गोरखपुर*
जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ की तकनीकी सहयोग से *किशोरियों को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण* का आयोजन नया सवेरा योजना से आच्छादित ब्लॉक- सरदार नगर मुख्यालय पर किया गया जिसमें 155 किशोरिया एवं 62 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगभग 227 लोग उपस्थित रहे,
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान *सितारा सिद्दीकी*
नया सवेरा* के द्वारा किशोरियों को सशक्त बनाने हेतु बाल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए किशोरियों के अधिकारों एवं कानूनों व 1098, 1090, 112 हेल्पलाइन नंबर के प्रति जागरूक किया साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी,
*स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी* के द्वारा उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में चर्चा करते हुए हाथ धुलने के तरीकों के बारे में बताया, *खंड शिक्षा अधिकारी* के द्वारा बच्चों की शिक्षा का अधिकार के विषय में सभी को जानकारी देते हुए अपने आसपास के क्षेत्र के सभी 06 से14 साल तक के बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने मैं सहयोग करने के लिए कहा गया. *खंड विकास अधिकारी* के द्वारा सभी किशोरियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत को *बाल श्रम, बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु* इस मुहिम में सभी को सहयोग करने की अपील की तथा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम के मौके पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग नया सवेरा, महिला कल्याण विभाग, सीडीपीओ,विकास खंड अधिकारी, एडीओ पंचायत,पंचायती राज विभाग, ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ, चाइल्ड लाइन, एवं नई पहल परियोजना के वॉलिंटियर, आंगनवाड़ी एवं मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे|
Twitter