एक व्यक्ति के अंगदान से 7 लोगो का जीवन बचाया जा सकता है- मनोज सेंगर
      18 February 2023

राजीव मिश्रा संपादक
स्वैच्छिक दुनिया। जीवन मे अपने लिए तो हर लोग जीवन जीते है जो जीवन दूसरो के लिये जिया जाये उसका एक अपना आनन्द होता है।

ऐसी सोच रखने वाले युग दघीचि देहदान प्रमुख व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेगर की है। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान कही, उन्होने
सरकार ने अंगदान और अंगदान प्रत्यारोपण के नियमो के बदलाव को सराहते हुये कहा है कि नई पीढ़ी को इसकी उपयोगिता समझ मे आ जायेगी, अंगदान विषय अब स्कूलो मे पढाया जायेगा, विघालयो मे जाकर
कार्यशालाए व गोष्ठी कर जागरूक किया जायेगा। एक व्यक्ति के अंगदान से 7 लोगो की जिदगी को बचाया जा सकता है।
सह संयोजक माघुवी सेगर का कहना है कि डाइविंग लाइसेंस के साथ अंगदान का फार्म भी भरवाने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई है।
अभी तक 2400 लोगो ने अंगदान का संकल्प भरा है।
इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार, सनी जायसवाल, आदित्य सिंह यादव ने कहा कि मनोज सेंगर व माघुवी सेंगर लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है।
हमारी टीम भी अब अंगदान का संकल्प पत्र भरने का भी कार्य करेगी व आमजनमानस को जागरूक कर इस पर नवयुवको को जोड़ने की कोशिश करेगी।
Twitter