सरकारी जमीन को लूटते भूमाफिया और तमाशा देखते कुलपहाड़ तहसील के राजस्वकर्मी
      19 February 2023

जयप्रकाश द्विवेदी
स्वैच्छिक दुनिया। इस समय एक कहावत कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत सटीक बैठ रही है।

अंधेर नगरी चौपट राजा,ग्राम समाज की जमीन को आराम से खा जा।
शिकायतों के बाबजूद नही रुक रहा अवैध निर्माण,क्यों दिया जा रहा भूमाफियाओं को अभयदान,।

सरकारी जमीन को लूटते भूमाफिया
और तमाशा देखते कुलपहाड़ तहसील के राजस्वकर्मी।

जनपद महोबा के ईमानदार और निष्पक्ष जिलाधिकारी द्वारा भूमाफियाओं के चंगुल से जहा सरकारी जमीन को छुड़ाया जा रहा है और कार्यवाही की जा रही है तो वही कुलपहाड़ तहसील के राजस्व कर्मी और भू माफियाओं की सांठगांठ के चलते जिला पंचायत की बेशकीमती संपत्ति पर कब्जा कर दिनदहाड़े अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है और राजस्व कर्मचारी सरकारी जमीन का अधिकार होते नंगी आंखों से देखते नजर आ रहे हैं।,
आपको बता दे की जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ सरकारी मशीनरी को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तो वही जनपद महोबा की जिलाधिकारी कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ सरकारी जमीनों का भू माफियाओं से अधिग्रहण कर रहे हैं तो कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत बात की जाए तो राजस्व कर्मचारी गहरी निंद्रा में सोए हुए हैं और सरकारी संपत्ति को लूटते हुए देख रहे हैं, ताज्जुब की बात है कि कोई भी राजस्व कर्मचारी फोन उठाने को तैयार नहीं और शिकायत होने के बाद भी सरकारी जमीन को भूमाफिया लूट रहे हैं इस पर भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है कुल मिलाकर बात की जाए तो राजस्व कर्मचारियों और भू माफियाओं की तगड़ी सांठगांठ है जो कहीं ना कहीं ईमानदार जिलाधिकारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं । राजस्व विभाग के कर्मचारी भू माफिया को आवेदन दिए हुए हैं और सरकारी बेशकीमती जमीन पर धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण को अंजाम दिया जा रहा है।, भू माफिया शशि भूषण रिछारिया द्वारा जैतपुर की मेन मार्केट में सड़क किनारे खुले तौर पर शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा अवैध अतिक्रमण को अंजाम दिया जा रहा है ताज्जुब की बात है यह प्रकरण पूरी कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही कुलपहाड़ के राजस्व कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
सूत्रों की माने तो उक्त भू माफिया की राजस्व कर्मचारियों से सांठगांठ है और पूरे मामले में कहीं ना कहीं खद्दर धारियों की बेहद कृपा बनी हुई है जिसके चलते कुलपहाड़ तहसील के राजस्व कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे है। अब आगे प्रभु ही जाने।

Twitter