कानपुर में डायल-112 में पोस्टिंग और ट्रांसफर के नाम पर पुलिसकर्मियों से वसूली के आरोप
      21 February 2023

वीरेंद्र सिंह
स्वैच्छिक दुनिया।कानपुर में डायल-112 में पोस्टिंग और ट्रांसफर के नाम पर पुलिसकर्मियों से वसूली के आरोप में फंसे डायल-112 के एडीसीपी राहुल मिठास से 18 दिन बाद चार्ज छीन लिया गया।

उनकी जगह मृगांक शेखर पाठक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राहुल मिठास के पास अभी कानून व्यवस्था, वीआईपी सेल व चुनाव सेल का चार्ज है।

उन पर लगे आरोपों की जांच डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल कर रहे हैं। 31 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पर्चा वायरल हुआ था। इस पर्चे की कई फोटो कॉपियों को नौबस्ता थाने से लेकर भाजपा कार्यालय तक में चस्पा की गईं थीं।

इसमें डायल-112 के पूर्व एसपी बसंतलाल, वर्तमान नोडल अधिकारी एडीसीपी राहुल मिठास, जीडी मुंशी ओमप्रकाश मिश्रा, रपट मुंशी ओमप्रकाश (हाल में रिटायर हुए) समेत छह लोगों पर उगाही का आरोप लगा था।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच डीसीपी मुख्यालय रवीना त्यागी को सौंपी और चार दिनों में रिपोर्ट मांगी थी।

अधिकारियों ने विभाग की साख बचाने के लिए दूसरे दिन ही इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा (इनका पर्चे में नाम नहीं था) व एसआई हंसाराम को लाइन हाजिर कर दिया था। रविवार को राहुल मिठास से डायल-112 का चार्ज ले लिया गया है।

डीसीपी मुख्यालय के अवकाश पर जाने के कारण यह जांच डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को सौंप दी गई।
जांच अभी चल रही है। दो लोगों को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जांच पूरी होने के बाद जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी- सलमान ताज पाटिल, डीसीपी क्राइम।
Twitter