बिंदु पांडे |
|
यूपी का बजट फाइलेरिया मच्छर से कम नहीं प्रियंका सिंह
कानपुर, आप तिरंगा शाखा फायर ब्रांड नेत्री प्रियंका सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दिया गया बजट को आम आदमी के हित के विपरीत बताया है साथ ही यह बजट शहरी मतदाताओं के लिए कोई रोजगार की सार्थक योजना नहीं है तथा आम जनमानस जो महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है उनको भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया तथा किसान की आय दोगुनी करने का सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था उसको भी ध्यान में नहीं रखा है और बेरोजगारों के लिए कोई भत्ता देने का भी बजट में प्रावधान नहीं है प्रस्तुत बजट फाइलेरिया हाथी पाव के मच्छर के जैसा गरीबों की जेम काटने वाला है जो धीरे-धीरे यूपी की जनता को आर्थिक रूप से चलने का मोहताज बना देगायह बजट 2024 के चुनाव को ध्यान में रखकर जनता को लुभाने के लिए बनाया गया है लेकिन सरकार की की मनसा सिर्फ जनता को झूठे सपने दिखाने जैसी लगती है इस बजट में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए भी कोई कल्याणकारी योजना नहीं है प्रदेश में बेरोजगारी पर कोई बेरोजगारी खत्म करने का बजट में कहीं झलक नहीं आती। |
|
|