दून पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
      27 February 2023

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, एटा। दून पब्लिक स्कूल एटा में बीती शाम प्रथम वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में पंजाबी भांगड़ा, पिरामिड फारमेशन, योगा, आर्मी एक्ट की छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। समाज में पनप रही बुराइयों को छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने क्रार्यक्रमों से दर्शको को भाव विभोर किया। रामायण, गंगा अवतरण कार्यक्रम ने वातावरण को आध्यात्मय कर दिया। दर्शको ने तालियों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इंटर हाउस ट्रॉफी रनर अप रहा मिलखा एवं विनर अप रहा गाँधी हाउस। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, शंकर केडिया, विशिष्ट अतिथि डीआईओएस मिथलेश कुमार, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, ममतेश शाक्य, प्रधानाचार्य शक्ति सिंह राठौर, प्रबंधक राकेश वार्ष्णेय, गिरीश सहानी, नीरा वार्ष्णेय एवं गीता वार्ष्णेय ने किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रांगण में 100 फीट ऊँचे राष्ट ध्वज, अध्यापक-छात्रों ने तैयार की आर्ट एंड क्राप्ट गैलरी, स्पोर्ट हॉल का उद्घाटन किया। प्रबन्धक तरुण वार्ष्णेय, वरुण वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय, परीक्षित वार्ष्णेय ने अतिथियों का स्वागत राधा कृष्ण पटका पहनाकर, पौधा, स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दुर्वेश, मोनालिस यादव, रूचि यादव, अनुष्का, रागिनी, कामिनी, विनीता सरीन, भास्कर गौर, कामिनी, श्रद्धेय जौहरी, अर्जुन, स्मिता यादव, अभिषेक , शुभव वर्मा, एश्वर्या, बिन्दु,शिखा रानी, अमित गौर, माधव, दीपक, सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Twitter