Dr Nirupama Pandey Misra |
|
सरोजिनी नगर के टिकरा प्राथमिक विद्यालय में भारत सम्रृद्धि संस्था के तत्वाधान में समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने नेशनल साइंस डे और दुर्लभ योग दिवस के अवसर पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लखनऊ के सांसद माननीय कौशल किशोर मुख्य अतिथि के साथ डा निरूपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित थी। इसमें मंत्री जी ने नशे से लिवर के नुकसान के बारे में जानकारी दी वहीं डा निरुपमा मिश्रा ने बताया कि मोटापा की वजह से फैटी लिवर की समस्या भी लिवर सिरोसिस का कारण बनती है। इससे बचने के उपायों में फलाहार विशेष रूप से जामुन और विटामिन सी से भरपूर फल, ग्रीन टी,केला,सेव इत्यादि के अलावा नियमित व्यायाम और बच्चों को खेलकूद और सक्रिय रहना है। माताओं के लिए डा निरुपमा का संदेश था कि मोटापा स्वास्थ्य अच्छा होने की नहीं बीमारी की निशानी है अतः बचपन से ही बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करके इससे बचें।डा निरुपमा मिश्रा ने बच्चों को मोबाइल इत्यादि से भी दूर रहने की सलाह दी क्योंकि वह भी एक प्रकार का नशा है, इसके बजाय किताब पढ़ने की आदत डालने को कहा साथ ही मंत्री महोदय से स्कूल में लाइब्रेरी की व्यवस्था के लिए कहा। अन्य आमंत्रित विशेषज्ञ भी नशा मुक्ति अभियान के तहत इसकी जानकारी दिए। लगभग 200बच्चो और महिलाओं पुरुष ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और लाभान्वित हुए।इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है |
|
|