गैंग के साथ मिलकर अवैध तरीके से अरबों रूपयों की चल अचल संपत्ति बनाई
      04 March 2023

सय्यद मुस्तफा हसन
*ब्रेकिंग न्यूज़।* जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम ने *इरफान की* काली कमाई से खरीदा गया *नोएडा* का आलीशान फ्लैट और *गाजियाबाद* में कीमती जमीन को सीज कर दिया है।

जल्द ही अब *मुंबई* समेत अन्य जगहों की करोड़ों की संपत्तियां सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

आरोप है कि इरफान ने अपने *गैंग के साथ मिलकर अवैध तरीके* से अरबों रुपए की चल-अचल संपत्ति बनाई है।

*गाजियाबाद में 300* वर्गमीटर का प्लॉट, ग्रेटर *नोएडा में फ्लैट समेत 25 से 30 करोड़* की संपत्ति पहले चरण में पुलिस जब्त करेगी।

*जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि* जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज थी। इसमें गैंग लीडर सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला,

मोहम्मद शरीफ और शौकत अली को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद गैंगस्टर में 3 नाम मोहम्मद अज्जन, मन्नू रहमान और भोलू पार्षद का नाम बढ़ाया गया है।
Twitter