स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, लखनऊ। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। जिसके मुताबिक एक अप्रैल 2023 से सत्र प्रारंभ हो जाएगा। नये सत्र के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 13 से 18 मार्च के बीच मंडल के योग्य प्रधानाचार्यों की शैक्षणिक कार्यशाला होगी। एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक मासिक पाठयक्रम के आधार पर मासिक टेस्ट क्रमश जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के अंतिम सप्ताह में होंगे।
सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। अक्तूबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में अर्धवार्षिक लिखित परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षा सितंबर माह तक के लिए निर्धारित पाठयक्रम के आधार पर होगी। नवंबर के पहले सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। नवंबर व दिसंबर के अंतिम सप्ताह के मासिक टेस्ट होंगे। जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी कक्षाओं के पाठयक्रम पूरे कर लिए जाएंगे। जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। जनवरी के तीसरे सप्ताह में 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं होंगी। 69000 में चयनित शिक्षकों को ढाई साल बाद तैनाती। प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित तकरीबन 200 अभ्यर्थियों को ढाई साल बाद तैनाती मिलेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पांच मार्च को भेजे पत्र में एनओसी के कारण वंचित अभ्यर्थियों को 14 मार्च को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। 21 मार्च तक अपने तैनाती वाले स्कूल में योगदान देना होगा। सबसे पहले दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष, महिला और सबसे अंत में पुरुष शिक्षकों का आवंटन होगा। |
|
|