राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस २०२३
      16 March 2023

डाक्टर निरुपमा मिश्रा
१६ मार्च हर वर्ष राष्ट्रीय टीकाकरन दिवस के रूप में मनाया जाता है
इसकी जागरुकता के लिए डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने समाज में अपील करते हुए बताया कि टीकाकरण बहुत सी जानलेवा बीमारियों से खासकर बच्चों में बचाव करता है इसलिए सभी को नेशनल इम्युनाइजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार जो टीके लगवा रही है उसे जरूर लगवाएं। यह ०-५ वर्ष के बच्चों के लिए बहुत लाभदायक है। इससे कई जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है।इस दिन को मनाने का उद्देश्य टीकाकरण के बारे में जानकारी देना, इसके विषय में भ्रांतियों को दूर करना और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को इस दिशा में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना है। साथ ही कोविड टीकाकरण , इंफ्लुएंजा वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के बारे में भी जागरूक करना है । एक रोगमुक्त देश बनाने की ओर सब मिलकर कदम बढाये यही डाक्टर निरुपमा मिश्रा का संदेश है।
Twitter