बिंदु पांडे |
|
दिनांक 07-02-2023 दिन मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ,उपशाखा कानपुर सदर की आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार लेखपाल साथियो की समस्या/भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाना आवश्यक है लेखपालों की प्रमुख संवर्गीय समस्याएं,जो निम्नलिखित है:-
1- कानपुर सदर तहसील जनपद कानपुर नगर मुख्यालय पर है और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि यहाँ लेखपाल साथियो व महिला लेखपाल साथियो हेतु वाशरूम की कोई व्यवस्था नही है जिसे जल्द जल्द कराया जाना आवश्यक है।
2- तहसील में साथियो को पीने के साफ पानी की कोई उचित व्यवस्था नही है जिसे कराया जाना अति आवश्यक है।
3- संस्था सदस्य श्री प्रमोद श्रीवास्तव,श्री पीयूष सिंह व श्रीमती नीतू त्रिपाठी जिनका निलंबन अवधि का वेतन निर्णय उपरांत जल्द से जल्द दिया जाए।
4- संस्था सदस्य श्रीमती संध्या जी का जनवरी 2022 का एक दिन का वेतन आज तक नही दिया गया है व श्रीमती प्रीती दीक्षित जी का जनवरी 2022 का भी एक दिन का वेतन भुगतान लंबित है व नवम्बर 2022 में दीवाली का बोनस भी नही दिया गया है जिसे अविलम्ब दिलाया जाय।
5- कुछ तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा लेखपालो से अमर्यादित वार्तालाप लगातार किया जा रहा है इसे समय रहते रोका जाना अति आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है उसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन सदर की होगी।
6-आय,जाति व निवास प्रमाण पत्र प्रति आवेदन रु0 5/- का भुगतान 05 फरवरी 2019 से देय था जो पूर्व शासनादेश सं0-7778-2-2019-53 आई0टी0/2012 दिनांक 05.02.2019 व पुनः नये शासनादेश संख्या-1140 1-9-2021-11, ले0स0) / 2014 टी0सी0-05 दिनांक 19. 08.2021 के अनुपालन में ऑफलाइन 5 रुपया प्रति प्रमाणपत्र का भुगतान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ,कानपुर नगर के ऑनलाइन कार्यो के बहिष्कार दिनांक 15-09-2022 के दौरान दिनांक 17.09.2022 को दिनांक 05-02-2019 से दिनांक 31-10-2021 तक का भुगतान 7021395 रुपये किया जा चुका है पुनः 01-11-2021 से 31-10-2022 तक एक वर्ष का भुगतान बकाया है का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये ।
7- 05-02-2019 से 31-10-2021 तक के किये गए आय,जाति, निवास प्रमाणपत्र के भुगतान में एक तहसील से दूसरी तहसील स्थान्तरित हुए साथी,सेवानिवृत साथी व लेखपाल से राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोनत्ति हुए साथियो का मानदेय तहसीलों में डाटा उपलब्ध न हो पाने के कारण भुगतान नही हुआ है अतः ऐसे सभी साथियो का डाटा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मंगवाकर जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए।
8- माननीय राजस्व परिषद के आदेश के उपरान्त डोंगल डाटा कार्ड रु० 1600/- का आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया। (परिषदादेश सं0 443/ 1.18.2019 का0से0/16-2017 दिनांक 04.10.2019 के अनुसार)
9- इंटरनेट संचालन हेतु डाटा चार्जेज, नैट पैक) प्रति लैपटाप प्रतिमाह 251/- रु0 का भुगतान जुलाई 2019 से मार्च 2020 अभी तक नहीं किया गया है। परिषदादेश सं0-443/1.18.2019 का0से0/16-2017 दिनांक 04.10.2019)
10- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत लेखपालों को उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन हेतु डाटा चार्जेज की सिम प्रतिपूर्ति हेतु अनुदान संख्या-52 लेखा शीर्ष 2019 भू0 राजस्व -103-भू-अभिलेख 04-जिला व्यय 12- टेलीफोन पर व्यय मद में आपूर्तित स्मार्ट फोन के सापेक्ष अधिकतम रु० 1000/- प्रति वर्ष की दर से अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक एक वर्ष का बकाया है। परिषद पत्रांक- 516/1-18-2019 का0से0/2016 दिनांक 27.12.2019 के अनुसार)
11- तहसील के समस्त लेखपाल साथियों को फार्म 16 नहीं दिया जा रहा है जिसके सम्बंध में संस्था द्वारा बार बार निवेदन किया जा रहा है पर फार्म 16 आज तक नही दिया गया जिससे साथियों को ऑनलाइन रिर्टन भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फार्म-16 समस्त साथियों को समय से दिलाये जाने की उचित व्यवस्था कराने की कृपा करें।
12- स्वामित्व योजना में केवल लेखपाल साथियो पर ही उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाता है जबकि नोडल विभाग पंचायती राज है और पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सहयोग इस योजना हेतु नहीं दिया जा रहा है। जबकी संस्था इस सम्बंध में लगातार वार्ता व पत्राचार द्वारा आपको अवगत करा रही है। उक्त स्थित निराशाजनक व आपत्ति जनक है इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धितों को दिए जाने की कृपा करें व उपरोक्त कार्य हेतु लखनऊ व दिल्ली जाने वाले साथियो का टी ए डी ए का भुगतान भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
13- कई लेखपालो की एन पी एस कटौती नही हो रही है व लेखपाल साथियों की जी०पी०एफ० पास बुक/एन पी एस से आच्छादित सभी लेखपाल साथियो की एन पी एस पासबुक व लेकर आज दिनांक तक अध्यावधिक नहीं है जिन्हें अध्यावधिक कराया जाना आवश्यक है व जून में ट्रांसफर हुए साथियो की सर्विस बुक व जी पी एफ पास बुक स्थान्तरित तहसील में भिजवाया व वहा से मंगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
14- शासनादेश में दी गई व्यवस्था अनुसार विभागाध्यक्ष व संघ पदाधिकारियों के साथ तहसील स्तर पर संवर्गीय समस्याओ के निराकरण हेतु बैठक न हो पाने के कारण संवर्गीय समस्याओ का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इस पर ध्यान देकर पुनः बैठकों हेतु एक दिन निर्धारित कर संवर्गीय समस्याओं के निस्तारण हेतु पदाधिकारियों के साथ वार्ता सुनिश्चित कर समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए व इस पर कार्यवृत भी जारी कराना सुनिश्चित कराया जाए।
15- तहसील में डी० ए० का एरियर भुगतान सालो से नहीं किया गया है जिसका एरियर बिल बनवाकर भुगतान कराया जाना अति आवश्यक है।
16- कई लेखपाल साथियों का सातवे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान, ए0 सी0 पी0 के एरियर का भुगतान,मेडिकल अवकाश का भुगतान शेष है जिस पर कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है के सम्बंध में आवश्यक निर्देश जारी कर जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए।
17- तहसील में निलंबित साथी श्री सुशील कुमार यादव जी को जल्द से जल्द बहाल किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
18- सामान्य निर्वाचन-2022 में बूथ व्यवस्था व केन्द्र प्रबन्धन के लिए तहसीलदार महोदयान के खाते में 230/- रु० प्रति बूथ व 345/- रु0 प्रति केन्द्र दिये जाने हेतु दिया गया था, जिसमें लेखपाल साथियों को सिर्फ 230 /- रु० प्रति बूथ ही भुगतान किया गया है जबकि 345/- रु0 केन्द्र का भुगतान अभी तक तहसील में नहीं किया गया है। जबकि घाटमपुर तहसील में वितरण किया जा चुका है भी अति आवश्यक है बूथ व केन्द्र प्रबंध की सारी जिम्मेदारी लेखपाल के ऊपर थी व सभी लेखपालो द्वारा सामान्य निर्वाचन में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन भी किया गया।
19- राजस्व सहिंता की धारा-30(1) एवं राजस्व सहिंता नियमावली 2016 के नियम 25 के अनुसार क्षेत्रीक पंजी ( भू-लेख खसरा प्रपत्र संख्या-4) को संशोधित कर आर सी प्रपत्र – 4 को कम्प्यूटरीकृत किये जाने हेतु 1430 फसली खरीफ का कार्य किये जाने हेतु कालम न0 1 से 4 तक का प्रिंटआउट समस्त तहसीलों में उपलब्ध कराए बिना कार्य किया जाना किसी भी हालत में सम्भव नही है। सही पड़ताल समय से कराये जाने हेतु अति आवश्यक है कि खरीफ,रवि जायद की पड़ताल की तारीख से पूर्व ही कालम नo 1 से 4 तक का प्रिंटआउट समस्त तहसीलों में लेखपालो को वितरित कर दिया जाए व पड़ताल हेतु पर्याप्त समय भी दिया जाय अन्यथा की स्थिति में आगे से टी आर एस,किसान फसल सत्यापन,क्रॉफ् कटिंग आदि का कार्य पड़ताल बगैर ससमय किया जाना सम्भव नही हो सकेगा।
20- कृषि गणना 2015-16 तथा इनपुट सर्वे 2016-17 का मानदेय मार्च महीने में जिले को प्राप्त हो जाने के उपरांत भी आज तक तहसील द्वारा भुगतान नही मंगाया जा सका है जिसे जल्द से जल्द मंगाकर लेखपाल साथियो को भुगतान कराया जाए।
21- तहसील के कई साथियो के पास पहचान पत्र नही है जिसे निर्गत किया जाना आवश्यक है।
22- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेश चिकित्सा योजना में साथियो के कार्ड बनाये जाने हेतू तहसील के काफी साथियो द्वारा आवेदन काफी समय पूर्व से किये जा चुके है परंतु आज दिनांक तक डी डी ओ महोदय द्वारा इन्हें वैरिफाइड नही किया गया है के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर हेल्थ कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द सम्पादित कराया जाना अति आवश्यक है।
23- दो वर्ष पूर्व तहसील के लेखपाल साथियो द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग हेतु अपना समस्त डाटा फार्मेट पर आर के कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था परंतु आज दिनांक तक सिर्फ लेखपाल का नाम फीड कर रजिस्ट्रेशन कर खानापूर्ति कर दी गई है जिसकी सम्पूर्ण डाटे की फीडिंग की जानी अति आवश्यक है इस हेतु कड़े दिशा निर्देश सहित सीमित समय मे फीडिंग करवाना सुनिश्चित किया जाए।
उपरोक्त 23 सूत्रीय मांगपत्र पत्रांक संख्या-मेमो0 2/23 दिनांक 07-02-2023 व पुनः अनुस्मारक पत्र संख्या 3/23 दिनांक 23-02-2023 के पश्चात नही संवर्गीय समस्याओ के समाधान व साथियो के भुगतान के सम्बंध में आप द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही कि गई जिससे संस्था सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है।
अतः आज दिनांक 14-03-2023 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ,उपशाखा-कानपुर सदर,जनपद कानपुर नगर की कार्यकारिणी व सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 16-03-2023 तक संवर्गीय समस्याओ के समाधान व भुगतान न होने पर दिनांक 17-03-2023 दिन शुक्रवार से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ,उपशाखा-कानपुर सदर द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तदायित्व तहसील प्रसाशन कानपुर सदर का होगा। उपरोक्त कार्य बहिष्कार के दौरान का वेतन अर्जित अवकाश व आकस्मिक अवकाश से समायोजित किया जाएगा। |
|
|