मुज़म्मिल |
|
एटीएम हैकर्स के अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,अभियुक्तों के पास से मिले ६८ एटीएम कार्ड।
एटीएम से पैसा निकालने के बाद उसमें छेड़छाड़ करके ट्रांजेक्शन डिक्लाइन करके बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर थाना हनुमंत विहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए हुए अभियुक्तों के पास से ६८ एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
मामले की विस्तार से बात करें तो गुरुवार को मुखबिर द्वारा थाने में सूचित किया गया की तीन लड़के जो एटीएम हैकिंग का काम करते हैं तथा एटीएम से पैसा चोरी करते हैं एवम उनका अगला निशाना गल्ला मंडी में हिताची के एटीएम के पास बना बूथ था उसी बूथ के नजदीक चौधरी टी स्टॉल के नजदीक पेड़ के पास खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा तत्काल रूप से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने अपनी पहचान क्रमश: १. फकरू (३४) पुत्र दाऊद निवासी ग्राम घासेड़ा, नुहू,हरियाणा २. असलम (२५) पुत्र इशहाक निवासी ग्राम रिठौरा,गुड़गांव,हरियाणा ३.आमिर खान(३१)पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम छापड़ा,गुड़गांव,हरियाणा के रूप में बताई।पुलिस एवम सर्विलांस की टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ पर बयाया गया की तीनों अभियुक्त हरियाणा हैं एवम काफी लंबे समय से अलग अलग शहरों में एटीएम हैकिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।अभियुक्तों द्वारा ये भी बताया गया की पैसा निकालने के बाद मशीन में छेड़छाड़ कर ट्रांजेक्शन डिक्लाइन कर देते थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा थाना हाज पर ४२०/४११/३७९,४१ सीआरपीसी एवम ४३ आईटी एक्ट में मुकदमा संख्या ००७१/२०२३ दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी अभिलाष मिश्र द्वारा बताया गया की अभियुक्तगण के पास से ६८एटीएम कार्ड एवम १३०००/_ रुपए मात्र नगद बरामद हुए हैं एवम तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी हनुमंत विहार अभिलाष मिश्र,उप निरीक्षक अशोक कुमार,उप निरीक्षक विनोद कुमार,हेड कांस्टेबल रामसुमेर ,उप निरीक्षक सर्विलांस सेल सुनीत,हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल मयनकदीप, कांस्टेबल शोभित एवम हेड कांस्टेबल शिववीर सिंह मौजूद रहे। |
|
|