राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता
      18 March 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। दिनांक 17 2023 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता तथा हस्ताक्षर अभियान गुलजार फाउंडेशन द्वारा चलाया गया जिसमें लोगों को तंबाकू छोड़ने तथा धूम्रपान करने से क्या नुकसान है जानकारी दी गई तथा शपथ पत्र पर उनसे सिग्नेचर कराया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई कि हम अपने घर के आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे और वह खुद तंबाकू तथा किसी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अधिकारी बाराबंकी श्री विनोद कुमार जी ने बैनर पर हस्ताक्षर करके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मोकिंग हमारे लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है आपने बताया कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है कार्यक्रम में जी रेखा वर्मा गुलज़ार फाउंडेशन उपाध्यक्ष संस्था संरक्षक बलराम वर्मा जी जी जी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद सुहैल जी खंसा कैश प्रयास जस्ट फाउंडेशन की अनीता शुक्ला जी नेशनल टोबैको कंट्रोल की रेखा वर्मा सोनम श्रीवास्तव श्री अब्बास जी पिछड़ा एकीकरण मंच के संस्थापक राजेश कश्यप जी कोशाअधयक्ष जैनुल आबेदीन चंकी तथा तमाम पदाधिकारी टीम और शपथ गण मौजूद रहे अंत में गुलजार फाउंडेशन की सचिव गुलजार बानो ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत भी कराया और लोगों को यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का नशा सेहत के लिए हानिकारक है सब का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
Twitter