स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो |
|
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, कानपुर। रूस में बने और वर्ष 1966 में भारतीय सेना में शामिल हुए टी-55 टैंकों को अफसरों की मौजूदगी में कैंट के दो चौराहों पर मंगलवार को रखवा दिया गया है। दोनों टैंकों ने वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों की सेना को धूल चटा दी थी। मेजर जनरल आलोक केकर, बिग्रेडियर नंदा कुमार के, कर्नल जयशंकर, राजन सिंह और कैंट बोर्ड के सीईओ अनुज गोयल रहे। |
|
|