बिंदु पांडे |
|
स्वैच्छिक दुनिया। 10 अप्रैल, 2023 को दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चित्रकला विभाग द्वारा चिकितुषी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक 4 दिवसीय (10 से 13 अप्रैल 2023) चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का शुभारंभ विशेष अतिथि डॉ पूर्णिमा तिवारी पूर्व विभागाध्यक्षा, डी.ए.वी,कॉलेज, कानपुर, प्रोफेसर अर्चना वर्मा प्राचार्य डी.जी.डिग्री कॉलेज के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया | कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर शुभम शिवा विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग ने किया |
विशेष अतिथि डॉ पूर्णिमा तिवारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चिकितुषी संस्था आगे भी चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी जिससे कला के प्रति छात्र छात्राओं का रुझान बढ़ सके | प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना वर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि कार्यशाला में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और उन्होंने इसके लिए ‘चित्रकला विभाग’ को शुभकामनाएं भी दीं| कार्यशाला में चित्रकार श्री राजकुमार विभागाध्यक्ष इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर में अपने चित्र में घोसला का चित्र दिखाया एवं डॉ पूर्णिमा तिवारी ने अपने चित्र में प्राकृतिक दृश्य द्वारा अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की | कार्य में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी डॉ शुभम शिवा ने किया उन्होंने कहा कि चित्रकला विभाग आगे भी ऐसे उत्साहवर्धन कार्यक्रमों को करता रहेगा जिससे आज के छात्र छात्राओं को उनके शिक्षाप्रद कार्यों में प्रगति मिल सके| कार्यक्रम में चित्रकला विभाग के सभी सदस्यों पूजा श्रीवास्तव,शिवा अवस्थी,देवेन्द्र तथा रवीन्द्र सिंह का सहयोग रहा | कार्यक्रम में डॉ अर्चना दीक्षित, प्रोफेसर मुकुलिका हितकारी, प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव, प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव प्रोफेसर अंजली श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे| |
|
|