वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा
      13 April 2023

वार्षिकोत्स्व मे विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा
----
देवरिया संवाद(डा.पंकज-प्राणेश)
विद्यालय एक अहर्निश जलने वाला दीपक होता है जो कभी नही बुझता।विद्यालय से ही देश के नव निर्माण की भूमिका तय होती है।अध्यापक विद्यालयों मे समान भाव से विविध जाति धर्म के विद्यार्थियों को अपने सानिध्य मे बैठाकर शिक्षा देता है।सही मायने मे आज का विद्यार्थी ही भारत का भविष्य है।आज वर्तमान दौर मे शिक्षकों की भूमिका बड़ी हो गयी है।इस बदलते परिवेश मे एक अच्छे शिक्षक को स्वयं मे बदलाव करते हुए हर जानकारी से अवगत होते रहना है।शिक्षा जगत की नीव प्राथमिक शिक्षा है इसलिए छोटे बच्चे सबसे महत्वपूर्ण है।उक्त बाते देवरिया जनपद के सदर विकास खण्ड मे स्थित प्राथमिक विद्यालय बैरौना के वार्षिकोत्स्व व प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कही।इन्होने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति देखकर मै खुद हैरान हूँ।इस तरह का मनहर सांस्कृतिक कार्यक्रम हर विद्यालयों मे होनी चाहिए।परिषदीय विद्यालय मे वार्षिकोत्स्व का आयोजन शुभ और स्वस्थ परम्परा का संकेत है।अपने संबोधन में इन्होने बीईओ विजयपाल नरायण तिवारी की कार्य शैली, कार्यक्रम आयोजिका डा.शीला चतुर्वेदी और उद्घोषक डा.पंकज शुक्ल की भूरि भूरि प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवीन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को भविष्य की प्रेरणा मिलती है तथा वे जीवन के विविध क्षेत्रों मे अपनी अभिव्यक्ति को विकसित करते हुए समाज मे अपनी पहचान बनाते है।उप शिक्षा निदेशक डा.अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान लोक समाज और राष्ट्र का सम्मान होता है।ऐसे आयोजन भी अध्ययन अध्यापन का हिस्सा होता है।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई तो देर रात तक बच्चों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिए।विविध विषयो पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही पाई।
विधायक बरहज दिपक मिश्रा शाका ,मुख्य विकास अधिकारी देवरिया,डायट प्राचार्य और बीईओ विजयपाल नरायण तिवारी ने प्रतिभाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर आशीष प्रादान किए।कार्यक्रम के मध्य मे विधायक बरहज ने कार्यक्रम आयोजिका डा.शीला चतुर्वेदी, उद्घोषक डा.पंकज शुक्ल,शिक्षक ऋषिकेश जायसवाल,एआरपी विपिन कुमार दुबे, सत्येन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, सुषमा राय,संध्या कुशवाहा,गुन्जा गुप्ता आदि को सम्मानित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शम्भू यादव तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी डा.पंकज शुक्ल ने की।इस अवसर पर प्रभाकर मणि,आदित्य गुप्ता,अनामिका,दीक्षा सहित अभिभावक और ग्रमवासी उपस्थित रहे।
Twitter