मजलिस शामे गरीबा व जुलूस ताबूत व अलम का आयोजन
      15 April 2023

मुजम्मिल
अन्जुमन मजलूमिया (रजि0) कानपुर का 69यों दौर शीर्षक अमीरुल मोमनीन हजरत अली इब्ने तालिब (अलै0) के योमे शहादत के मौके पर 21 रमजानुल मुबारक 1444 हिजरी मुताबिक 13 अप्रैल 2023 दिन गुरूवार बेकनगंज थाने के पीछे मजलिस शामे गरीबा व जुलूस ताबूत व अलम का आयोजन 10 बजे रात में किया गया। जिसमें सबसे पहले तिलावत कलाम पाक आली जनाब मौलाना से० अजहर अब्बास नकवी साहब ने किया।
उसके बाद आली जनाब अल्हाज मौलाना अली अब्बास खाँ साहब नजफी किबला इमाम जुमा थे जमाअत मरकजी मस्जिद मकबरा ग्वालटोली कानपुर ने तारूफी कलमात पेश किये और खासकर बेकनगंज के अहले मोहल्ला का खास तौर से शुक्रिया अदा किया कि वह हजरत अली अलै0 के यौन शहादत के प्रोग्राम में दाने दरमे सुखने सहयोग करते हैं और अपनी दुकानें बढ़ा देते हैं। अल्लाह पाक उन्हें इसका बेशुमार सिला अता करेगा। नकाबत के फरायज जनाब तालिब हुसैनी साहब ने अंजाम दिये। इसके बाद शायरे अहले बैत जनाब हसन महमूदाबादी व जनाब चन्दन फैजाबादी ने अपने मनजूम खराजे अकीदत पेश किया। इसके बाद आली जनाब मौलाना से० गुलजार हुसैन जाफरी साहब तारागढ़ अजमेर ने मजलिस को खिताब किया।
उन्होंने आपसी मेल जोल भाईचारा वर्तन परस्ती और इल्म हासिल करने पर विशेष जोर दिया क्योंकि इल्म ऐसी रोशनी है जिसके द्वारा अज्ञानता दूर होती है इन्सान की सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है यही सकारात्मक सोच उसका जीवन उसके परिवार का जीवन समाज का जीवन व शहर व देश के हर व्यक्तियों के जीवन को ऊपर उठाने में सहयोग करता है। हजरत अली (अलै0) ने अपनी पूरी जिन्दगी समाज में समानता और उसके उत्थान के लिए कार्य किया। हमें उनके बताये हुए मूल्यवान बातों पर आज भी बहुत अमल करने की आवश्यकता है उनकी बातों का महत्व कभी कम नही होगा।
इल्म के द्वारा ही इन्सान में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न होती है और एक अच्छे समाज की नींव पड़ती है। कम खाये नगर अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें यह हमारी नई पीढ़ी देश के भविष्य को उज्जवल करने की ताकत रखती है।
तकरीर के बाद ताबूत व अलम 98/47 रियाजत साहब मरहूम के दौलत कये से बरामद होकर चुप मातम करता हुआ दादा मियां चौराहा पहुंचा। नकाबत के फरायज से० अली मुस्तफा रिजवी ने अन्जाम दिये। दादामियां चौराहे पर जनाब मौलाना डॉ० अच्चास रजा (नय्यर जलालपुरी) ने खिताब किया। दादामियां चौराहे से जुलूस पैदल रेडीमेड बाजार, सुखई लाल वौराहा, कागजी मोहाल, बम पुलिस रोड, कर्नलगंज नीनामन शिवाला रोड होते हुए करबला आजन अली
खाँ कर्नलगंज पहुंच कर समाप्त हुआ।
अलवेदाई मजलिस मौलाना नुसरत अली आब्दी साहब ने खिताब किया। जुलूस में आये सभी नोमनीन का जनाब सै० अली जफर आब्दी (चेयरमैन) सं० मेहदी अब्बास रिजवी एडवोकेट (सदर) जनाब से० अनवार हुसैन रिजवी जावेद (जनरल सिक्रेटरी) जनाब मोहम्मद अब्बास नकवी (सरपरस्त) व सै0 हसन मेहदी नकवी (आफिस सिक्रेटी) ने सभी का शुक्रिया अदा किया और साथ ही पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग के लिए हमारी संस्था उनका आभार व्यक्त करती है।
Twitter