सर्व जातीय सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की ठगी कर महिला फरार
      18 April 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। कानपुर जिले मे ठगी के नाम पर लोग कैसा दिमाग लगाते है, यह सोच कर विश्वास करना मुश्किल है।
श्याम नगर की सुमन सिह ने सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर 11 हजार से 21 हजार की ठगी किया। जिसमे कानपुर, झांसी, लखनऊ, उन्नाव आदि नगर के सैकड़ो लोगो ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर रूपये लिये।

जिसमे 14 अप्रैल 2023 को मिलन व परिचय सम्मेलन व 28 अप्रैल को फूलबाग मे विवाह समारोह की सूचना सभी को दिया।
जिसमे विशिष्ट अतिथि मे पूर्व महापौर प्रमिला पाण्डेय व विघायक महेश त्रिवेदी को बताया था,
बाला जी फाउंडेशन की इस सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह मे 51 जोड़ो को आमंत्रित किया।
14 अप्रैल को शताब्दी नगर, पनकी मे जब लोग इकट्ठा हुये तो उनको ठगे जाने का एहसास हुआ।
पंकज सोनी,रवि कुमार, रविन्द्र सोनी,सुरेश कुमार, अभिलाष, अनुपम सोनी ने बताया कि महिला सुमन सिह अपनी बेटी सोनाली सिंह के साथ श्याम नगर मे रहती थी,उन्होने बाला जी सर्व समाज फाउंडेशन, श्याम नगर रजिस्ट्रेशन नम्बर 211860 के नाम पर रसीद काटकर देती रहती थी, जिस कारण से किसी को शक भी नही हुआ, घीरे घीरे करके सैकड़ो लोगो से लाखो रूपये की ठगी कर फरार हो गई है। उनका मोबाइल फोन मिलाने पर बंद जा रहा है। ठगी के शिकार युवक सुनीता व उसकी बेटी की तालाश कर रहे है।
सभी लोगो से पेटीएम 7309686897 पर रूपये लेती थी,जिस कारण से कभी शक ही नही हुआ।
पीडित परिवार के लोगो ने श्याम नगर चौकी पर जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
Twitter