बिंदु पांडे |
|
स्वैच्छिक दुनिया। प्रेरक मदन लाल भाटिया के प्रयास से 199 वा एवं 200 वा नेत्रदान संपन्न ।
स्वर्गीय श्रीमती श्याम सुंदरी
(78 वर्ष )एवं स्वर्गीय श्री विश्वनाथ कनोडिया (91 वर्ष) के नेत्रों से 4 का जीवन होगा रोशन।
कानपुर दिनांक 21 अप्रैल 2023 को कृष्णा नगर के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की विगत दिवस मध्य रात्रि को कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 10/24 निवासी श्रीमती श्याम सुंदरी (78 वर्ष) का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया मरणोपरांत श्रीमती श्याम सुंदरी की बेटियों प्रतिमा सिंह, पूनम सिंह, मीनू सिंह एवं पति श्री राम देव सिंह ने अपनी माता एवं पत्नी के नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ।
मदनलाल भाटिया की सूचना पर मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विभाग की प्रभारी एवं कार्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ शालिनी मोहन की टीम की डॉक्टर अंजली, डॉक्टर गरिमा एवं डॉ राकेश ने स्वर्गीय श्रीमती श्याम सुंदरी
(78 वर्ष)के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिये। जिन्हें 2 लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी।
नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर कलेक्टर गंज शकर पट्टी के बड़े शक्कर व्यवसाई श्री विश्वनाथ कनोडिया (91 वर्ष) निवासी
Y _701 योग टावर, सिविल लाइंस ,पैरागन पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड कानपुर का भी निधन दिनांक 20_ 21 की मध्यरात्रि को हृदय गति रुक जाने से हो गया। कृष्णा नगर के नेत्रदान अभियान से प्रेरित होकर स्वर्गीय विश्वनाथ कनोडिया के परिजनों ने श्री अनिल कुमार भाटिया निवासी कृष्णा नगर से संपर्क नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया से संपर्क किया ।
नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की डॉअंजलि , डॉ गरिमा एवं डॉ राकेश ने मृतक स्वर्गीय विश्वनाथ कनोडिया (91 वर्ष) के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए जिन्हें 2 लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान प्रदान की जा सकेगी। नेत्रदान के समय मृतक श्री कनोडिया के पुत्र श्री संतोष कनोडिया एवं परिजन उपस्थित रहे।
नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके प्रयास से 199 वा एवं 200वा नेत्रदान है जिससे तब तक 400 लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान की जा चुकी है।
श्री भाटिया ने बताया कि यह एक ही दिन एवं समय पर दो लोगों के निधन से प्राप्त कॉर्निया से 4 लोगों का जीवन रोशन हो सकेगा।नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही साधारण हम पारदर्शी है कोई भी परिजन आपने अपने प्रियजन की आंखों का मरणोपरांत नेत्रदान करा सकता है। नेत्रदान हेतु कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 933612 8734 पर संपर्क कर सकता है। |
|
|