बिंदु पांडे |
|
स्वैच्छिक दुनिया। जपनद देवरिया के विकासखंड देवरिया सदर के कंपोज़िट विद्यालय पगरा से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रौशन किए हैं।कम्पोजिट विद्यालय पगरा मे अध्ययनरत् आशुतोष नाथ तिवारी ने एक सौ दस अंक प्राप्त कर के पांचवे रैंक पर एवं संदीप यादव उन्यासी अंक प्राप्त करके तैंतीस वें रैंक पर आकर शानदार उपलब्धि प्राप्त की है।विद्यार्थियों की इस सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा हर वर्ष अलग अलग तिथियों मे अलग अलग राज्यो मे आयोजित होती है।इस परीक्षा मे कक्षा आठ मे अध्ययनरत् विद्यार्थी ही सामिल होते है।परीक्षा उत्तीर्ण के बाद चार वर्ष तक सरकार इन बच्चों के अकाउंट मे प्रति माह एक हजार देकर आर्थिक सहयोग करती है।
दोनों छात्रों को समस्त विद्यालय परिवार एवं चयनित छात्रों के अभिभावकों की उपस्थिति में ग्राम प्रधान श्री राम आशीष यादव जी के द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ताकि अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा मिले एवं आसपास के गांवों में परिषदीय विद्यालयों के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाए। ग्रामप्रधान जी ने इन छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए गाइड टीचर श्रीमती सुषमा राय के अनुरोध पर दो हजार पांच सौ दिए थे जिसमें कुछ धनराशि मिलाकर उन्होंने छात्रों के लिए बारह पुस्तकें खरीदी थी। छात्रों की तैयारी में सभी अध्यापकों ने सहयोग दिया। पिछले वर्ष इस विद्यालय से नीति चौरसिया और अज़रुद्दीन अंसारी इस परीक्षा में चयनित हुए थे जिन्हें अपनी छात्रवृत्ति की पहली किश्त बारह हजार रूपये खाते में प्राप्त हो चुकी है। छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को सम्मानित होता देख आह्लादित हुए एवं अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। |
|
|