हंसराज हंस |
|
स्वैच्छिक दुनिया। बनेठा महात्मा गांधी विद्यालय में स्थापित हुआ अन्त्योदय खिलौना बैंक
- उनियारा ब्लाॅक का पहला खिलौना बैंक
बनेठा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई द्वारा भामाशाह कमला जैन जयपुर के सहयोग से अंत्योदय खिलौना बैंक स्थापित किया गया है। उनियारा ब्लाॅक का यह पहला राजकीय विद्यालय है, जिसकी बाल वाटिका के बच्चे अब खेल खेल में पढ़ना सीखेंगे।
खिलौना बैंक प्रभारी हंसराज तंवर ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता कंवरपाल बिधुडी, नवाचारी पुरस्कृत शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य प्रभूलाल गुर्जर की उपस्थिति में खिलौना बैंक की स्थापना की गई। अन्त्योदय खिलौना बैंक प्रभारी शिक्षक हंसराज तंवर ने बताया कि खिलौना बैंक विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेल खेल में शिक्षा द्वारा पढ़ाई को मनोरंजक बनाने के लिए विशेष प्रयास है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक मधुसुदन नारनोलिया, शिवराज मीना, कम्प्यूटर शिक्षक मनोज जैन,बाल वाटिका से गिरिराज प्रसाद गुर्जर, जितेन्द्र बैरवा, अबरार अहमद, देवनारायण गुर्जर, रामावतार मिश्र व कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत शर्मा
आदि उपस्थित थे।
पुस्तके भी उपलब्ध करवाई - अन्त्योदय जिला प्रभारी दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि खिलौना बैंक में अल्फा मैग्नेटिक बोर्ड, मिसिंग नंबर, फाइव इन वन बॉक्स, सेंटेंस बिल्डर, एवन प्ले ब्लॉक्स, मैथ्स बिल्डर, इंडिया मैप, पार्ट्स ऑफ बॉडी, इलेक्ट्रॉनिक गेम, अपोजिट, कलर, लेटर वर्ड पिक्चर, वेजिटेबल जिग्जा नेम सहित अन्य खिलौनों के साथ पुस्तकालय के लिए राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा गाइड, एनएमएमएस, जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा गाइड एवं अंग्रेजी भाषा की बाल पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।
अन्त्योदय जिला प्रेरक दिनकर विजयवर्गीय ने विद्यालय विद्यालय की विशेष नवाचारी उपलब्धियों को अन्त्योदय फाउंडेशन मुम्बई संस्थापक महेंद्र मेहता को अवगत करवाया। विद्यालय की नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों से प्रभावित होकर यह किट विद्यालय को निःशुल्क पहुंचाया गया है। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों को हंसराज तंवर द्वारा रचित मन की हूंक और गुरुज्ञान पुस्तकें भेंट स्वरूप दी गई। |
|
|