भीख मांगने व कूड़ा उठाने वाली बच्चियों को बनाया गया ड्रग्स कैरियर : ज्योति बाबा
      01 May 2023

बिंदु पांडे
स्वैच्छिक दुनिया। भीख मांगने व कूड़ा उठाने वाली बच्चियों को बनाया गया ड्रग्स कैरियर...ज्योति बाबा

हुक्काबार,ड्रिंक्स,फास्टफूड का कॉकटेल किशोरों को बना रहा हिंसक..ज्योति बाबा

बढ़ती युवा नशाखोरी फिट इंडिया मूवमेंट की सफलता में बाधक... ज्योति बाबा

कानपुर। समाज में अंधविश्वास की तरह ही नशे की लत अधिक होने का एक कारण जागरूकता का अभाव भी है समाज में अनेक ऐसी कहानियां या कथाएं प्रचलित हैं जिनका संबंध सीधे तौर पर नशे से होता है जागरूकता के अभाव के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग नशे के बचाव में इन कहानियों या कथाओं का सहारा लेता है इसीलिए सामाजिक जागरूकता का होना अत्यंत जरूरी है यह सर्व सिद्ध है कि जैसा बच्चे का समूह होगा उसका प्रभाव बच्चों की सोच व खानपान आदि पर भी पड़ेगा इसीलिए संगति नशाखोरी का एक प्रमुख कारण है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार वह विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वेबीनार/सेमिनार शीर्षक नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं की भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड अंबेसेडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि शहर में ड्रग्स कैरियर के रूप में महिलाओं का प्रयोग बहुतायत में किया जा रहा है और ड्रग्स के हब शहर के कई हिस्सों में बन चुके हैं उस पर कुकुरमुत्ता की तरह फैल चुके हुक्काबारों के कारण अपनी किशोर बेटे बेटियों को बचाना अब नामुमकिन सा हो रहा है क्योंकि यह किशोरों में एक स्टेटस सिंबल बन चुका है, ज्योति बाबा ने बताया कि सबसे दुखद व खतरनाक छोटी-छोटी कूड़ा बीनने वाली व भीख मांगने वाली बच्चियों की ड्रग्स पार्लर बनाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का कार्य ड्रग्स माफियाओं द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते लाख प्रयासों के बावजूद ड्रग्स की बहुतायत में उपलब्ध हर ओर हो रही है। मिडास परिवार के प्रमुख उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ड्रग्स की चपेट में आने से रोकने के लिए उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए विरोध में लामबंद होना पड़ेगा वरना यह ड्रग्स के अवैध व्यापारी कब आपकी सोनचिरैया को रोगी बना देंगे पता ही नहीं चलेगा।

विश्व हिंदू सेवा संघ के शैलेंद्र पांडे शैलू भैया ने कहा कि आज से कुछ ही सालों की बात है घर में बच्चे तंबाकू का पैकेट लाने से भी डरते थे लेकिन आज बच्चों के सामने सहजता से नशे का प्रयोग परिवारी जनों द्वारा करने के कारण बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इसीलिए देश की युवा पीढ़ी को नशे के रोग से बचाने के लिए सब मिलकर ज्योति बाबा के नशा मुक्ति युवा भारत अभियान को तन मन और धन से सहयोग एवं समर्थन दें। वेबीनार का संचालन कृष्णा शर्मा व धन्यवाद राष्ट्रीय भागवत आचार्य सुमित शास्त्री ने दिया। अंत में ज्योति बाबा जी ने सभी को फिट इंडिया मूवमेंट की सफलता के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाने का संकल्प भी कराया।
Twitter