जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज इन नेत्र रोग विभाग द्वारा प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
      09 May 2023

बिंदु पांडे
जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग द्वारा प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग द्वारा सोमवार को बच्चों में पाए जाने वाले जन्मजात मोतियाबिंद के विषय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बात करें तो प्रेस वार्ता आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस को नवजात शिशु एवम जन्म के पश्चात होने वाले मोतियाबिंद के कारण एवम बचाव के विषय में अवगत कराना रहा।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष प्रो शालिनी मोहन द्वारा बताया गया की बच्चों में 15 प्रतिशत तक अंधता का मुख्य कारण मोतियाबिंद है।यह अनुवांशिक कारणों के अलावा आंखों में चोट,डायबिटीज ,स्टीरॉयड का सेवन इत्यादि कारणों की वजह से हो सकता है।इसी क्रम में विभागाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया की जी एस वी एम में इस बीमारी से ग्रसित आने वाले बच्चों की आंखों का ऑपरेशन विशेष तकनीक से किया जाता है जिसमे मोतियाबिंद निकलने के साथ साथ एंटीरियर विट्राक्टमी के पश्चात लेंस डाला जाता है जिसके बाद बच्चों की आंखों में चश्मे का नंबर एवम पैचिंग की आवश्यकता तय की जाती है।इसी क्रम में जी एस वी एम के प्रधानाचार्य डाक्टर संजय कला द्वारा जीव दया फाउंडेशन जो की एक समाजसेवी संस्थान है एवम जिसके द्वारा विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण संस्थानों को निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं का आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया गया की जल्द ही इस संस्थान द्वारा मेडिकल कॉलेज को बच्चों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन में उपयोग की।जाने वाली उच्च गुणवत्ता की लेंस निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से डॉक्टर नम्रता पटेल,डॉक्टर पारुल सिंह,डॉक्टर रेणु गुप्ता,डॉक्टर सीमा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Twitter