हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं है
      09 May 2023

Dr Nirupama Pandey Misra
स्वैच्छिक दुनिया। आगामी विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने श्रीराम मूर्ति इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली में आयोजित एक सेमिनार में एक रिसर्च पेपर पढ़ते हुए बताया कि तंबाकू सेवन से गर्भवती महिलाओं में क्या समस्याएं हो जाती हैं। तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव से ना केवल गर्भवती महिलाओं में भूख की कमी हो जाती है बल्कि यह उनमें रक्ताल्पता (एनीमिया) को भी बढ़ाता है। जिसके फलस्वरूप होने वाली संतान प्रीमेच्योर, कमजोर , यहां तक कि गर्भ में ही खराब (एबार्शन) हो सकता है। डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने अपने रिसर्च पेपर में इनके बढ़ते आंकड़ों का उल्लेख किया और माताओं को इस विषय में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया। आगामी विश्व तंबाकू निषेध दिवस २०२३ की थीम भी यही है "हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं।" इस विषय में तंबाकू उत्पादों की वजह से कृषि उद्योग को होने वाले नुकसानों की ओर भी जागरुकता फैलाना जरूरी है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं कुछ दवाएं इस्तेमाल करतीं हैं जो गर्भस्थ शिशु को नुक्सान पहूंचाते है, इसलिए इन दवाओं का भी सेवन सावधानी से करें यह जानकारी भी डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने इस दौरान दी।
Twitter