बिंदु पांडे |
|
स्वैच्छिक दुनिया। दयानन्द गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में आज दिनांक 16 मई, 2023 को जी-20 के अंतर्गत यंग इंडिया, कानपुर चैप्टर _ वॉइस ऑफ यूथ–2023 के द्वारा "रोल ऑफ यूथ इन पॉलिसी मेकिंग एंड गवर्नेंस" विषय पर एक पैनल डिस्कशन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा के द्वारा अतिथियों के स्वागत उद्बोधन से किया गया। आपने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो विनय पाठक जी को कोटिशः आभार व्यक्त किया कि उन्होंने वॉइस ऑफ़ यूथ-2023 के पैनल डिस्कशन के लिए हमारे महाविद्यालय को चयनित किया और छात्राओं को अपने विचार व्यक्त करने का मौक़ा दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रोली शाह चेयरपर्सन Yi कानपुर चैप्टर तथा मॉडरेटर श्रीमती मेघा काया, पेनलिस्ट में कु रूपल श्रीवास्तव, कु वर्षा सिंह, कु दीक्षा तिवारी, कु स्वाति गुप्ता, कु संजना सिंह, कु रोहिणी शुक्ला व दानिया रही।
महाविद्यालय की मीडिया इंचार्ज डॉ अर्चना दीक्षित ने बताया कि के कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की लिटरेरी इवेंट की कोऑर्डिनेटर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो मुकुलिका हितकारी, एन सी सी इंचार्ज प्रो शुभ्रा राजपूत, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय की जी-20 की कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही व श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय की समस्त छात्राओं की उत्साहपूर्वक सक्रिय सभागिता सराहनीय रही। इस पैनल डिस्कशन में महिला नेतृत्व विकास, समान अधिकार, स्वावलंबन, देश के आर्थिक विकास तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर सारगर्भित परिचर्चा हुई। महाविद्यालय से कु रूपल श्रीवास्तव व कु वर्षा सिंह का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 22 मई , 2023 को आयोजित किए जाने वाले Yi के पैनल डिस्कशन के लिए तथा अन्य 20 छात्राओं का भी चयन प्रतिभागिता के लिए किया गया। |
|
|