मुजम्मिल |
|
स्वैच्छिक दुनिया। जुहारी देवी गर्ल्स पी जी कालेज कानपुर की 16 शिक्षिकाओं की प्रोन्नति /चयन हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज वि ० वि ० कानपुर द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की स्क्रीनिंग मूल्यांकन / चयन समिति व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा ० रिपुदमन सिंह , महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के सचिव श्री आशीष सिंह चौहान ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित इण्टरनेशनल सेंटर में विभागवार अलग - अलग शिक्षिकाओं के अभिलेखों की गहन जांच की तथा संलग्न प्रपत्रों का भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त प्रोन्नति / चयन हेतु संस्तुति की ।
महाविद्यालय के 10 विभागों की 12 शिक्षिकाओं डा ० सुषमा पाठक , डा ० रानी अग्रवाल डा० ज्ञानप्रभा अग्रवाल , डा ० रंजू कुशवाहा, डा०जया मिश्रा , डा ० सुनीता द्विवेदी, डा ० अल्पना राय , डा ० अर्चना दीक्षित, डा० चांदनी सक्सेना , डा० ज्योति अग्निहोत्री , डा ० शालिनी अग्रवाल , डा ० सुरभि मिश्रा एवं डा०मोहिनी , डा०आकांक्षा गुप्ता , डा० खुशबू,डा ० साधना यादव का चयन प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर पद एवं सीनियर ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर पर हुआ ।
सी 0 एस 0 जे 0 एम . विश्वविद्यालय कानपुर (कूटा) के संरक्षक विवेक द्विवेदी कूटा अध्यक्ष डा ० बी डी ० पाण्डेय ,महामंत्री अवधेश सिंह एवं संयुक्त मंत्री डा० अर्चना दीक्षित के साथ महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा ० बी ० आर० अग्रवाल ने भी उक्त शिक्षिकाओं को बधाई दी । |
|
|