विश्व तंबाकू निषेध दिवस
      01 June 2023

मुजम्मिल
*विश्व तंबाकू निषेध दिवस*

आरोग्यधाम चिकित्सकों ने ढाई सौ से अधिक राजकीय चर्म संस्थान के छात्र-छात्राओं को दिलाई तंबाकू न खाने की शपथ

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कर पौधे बांटे

अत्यधिक सिगरेट व पान मसाले से युवाओं में कैंसर व हार्ट अटैक का खतरा

महिलाओं द्वारा स्मोकिंग से गर्भस्थ शिशु पर दुष्प्रभाव व रक्तचाप में बढ़ोतरी

इस बार की थीम हमें भोजन की आवश्यकता है ना कि टोबैको की

होम्योपैथिक टैबेकम एवं डैफनिया ले, तंबाकू की आदत छुड़ाएं
आरोग्यधाम ग्वालटोली के तत्वाधान में राजकीय चर्म संस्थान में आयोजित एक जन जागरूकता संगोष्ठी में बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने बताया की वर्तमान समय में तंबाकू एवं धूम्रपान की लत पूरे विश्व में जन स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। मुख्य अतिथि डॉ अर्चना वर्मा पर्यावरण संरक्षण क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारियों के कारण असमय मौत का शिकार हो जाते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ राहुल स्वरूप एवं डॉ स्वाति स्वरूप ने बताया की तंबाकू खाने से जहां मुंह का कैंसर पेट का कैंसर पैंक्रियास का कैंसर लीवर के कैंसर आदि सामान्य बात है वहीं पर धूम्रपान के कारण 90% फेफड़े के कैंसर, 80% ब्रोंकाइटिस इम्फाईसीमा एवं 20 से 25% घातक ह्रदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है। वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने गर्भवती महिलाओं को विशेषकर धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी क्योंकि धूम्रपान का असर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर खतरनाक प्रभाव डालता है। डॉ हेमंत मोहन ने बताया की धूम्रपान की लत छोड़ने में होम्योपैथिक दवा टैबेकम एवं डैफनिया अत्यधिक सहायक है। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र छात्राओं के साथ तंबाकू एवं पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को धूम्रपान ना करने एवं प्रदूषण रोकने की शपथ दिलाई गई एवं हरे पौधे बांटे।
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी अध्यक्ष पर्यावरण सुरक्षा संस्थान, आरोग्य धाम के संस्थापक श्री आर. आर. मोहन, आर एन खन्ना , श्रीश शुक्ला, सत्यम शुक्ला, मोहम्मद अदनान सर (मैप एजुकेशन), सत्येंद्र सिंह, नरेश कुमार, आरती त्रिवेदी, विनोद मिश्रा उपस्थित रहे।
Twitter