पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करना मुस्कुराए कानपुर की पहली प्राथमिकता : डॉ कविता अरोड़ा हेल्थ एंबेसडर
      06 June 2023

बिंदु पांडे
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मुस्कुराए कानपुर द्वारा मोतीझील में *मिशन सेव फ्यूचर अभियान* का शुभारंभ जीएसवीएम प्रोफेसर डॉ शालिनी मोहन पूर्व प्राचार्य डॉ जी एल श्रीवास्तव स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय और फिटनेस एक्सपर्ट डॉ कविता अरोड़ा द्वारा किया गया l
मिशन डायरेक्टर पूर्व प्राचार्य प्रो जी एल श्रीवास्तव ने कहा हमारे अभियान का मुख्य मिशन पर्यावरण का संरक्षण करना है और प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना हमारा उद्देश्य हैl

प्लास्टिक की बोतल में *इकोब्रिक्स बना कर लाओ और स्टील की बोतल ले जाओ* से वहां पर उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया l
फाउंडर मुस्कुराए कानपुर डॉ सुधांशु राय ने कहा मिशन सेव फ्यूचर अभियान के अंतर्गत जनमानस को पर्यावरण संरक्षण से जागरूक किया जाएगा और कानपुर शहर को रचनात्मक कार्यों के साथ सुंदर स्वरूप प्रदान किया जाएगा l उन्होंने बेसिक स्कूल स्तर से ही पर्यावरण संरक्षण संदेश और पर्यावरण पर रचनात्मक कार्य कराने पर जोर दिया l
नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं मुस्कुराए कानपुर हैप्पीनेस एंबेसडर डॉ शालिनी मोहन ने कहा अगर अपने को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को दूषित होने से बचाना सबसे महत्वपूर्ण है l
फिटनेस एक्सपर्ट डॉ कविता अरोड़ा ने सामाजिक कार्यों में पर्यावरण पर विशेष महत्व देने को कहा l
डॉ शालिनी मोहन और डॉ सहाय ने अपनी बेटी के साथ पर्यावरण दिवस पर सबसे पहले अपने घर से प्लास्टिक की बोतल में इकोब्रिक्स बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l
उक्त अवसर पर रोबिन हुड आर्मी प्रमुख गौरव शुक्ला इंटीरियर डिजाइनर रिचा अवस्थी योग प्रशिक्षक उपेंद्र पांडे सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे l
Twitter