बिंदु पांडे |
|
विश्व पर्यावरण दिवस
आरोग्यधाम चिकित्सकों ने शहर वासियों को पौधे वितरित किए
बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग स्वस्थ जीवन के लिए खतरा
बदलती जीवन शैली एवं प्रकृति से खिलवाड़ बढ़ा रहा पर्यावरण असंतुलन
बढ़ते प्रदूषण से बढ़ रहे दिल एवं दिमाग के रोगी
हरियाली कम होने से फेफड़े एवं हृदय पर विपरीत प्रभाव
गंगा में करोड़ों लीटर मल मूत्र एवं विषाक्त पदार्थो के मिलने से बढ़ रहे हैं स्किन कैंसर
रेन हारवेस्टिंग सिस्टम अपनाये भूगर्भ जलस्तर बढ़ाएं
5 जून पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के,अवसर पर आज आरोग्यधाम व पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर आरआर मोहन ने नीम के पेड़ को लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि डॉ हेमंत मोहन डॉक्टर आरती मोहन ने बरगद ,नीम ,आम, तुलसी, फलदार, पत्थरचट्टा, औषधि का रोपण किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला लखनऊ पब्लिक स्कूल की इंग्लिश की वरिष्ठ,टीचर रमा मोहन शर्मा ने बच्चों को प्रकृति के साथ चलने का संकल्प कराया डॉक्टर आर,आर,मोहन श्रीमती पुष्पा मोहन हर घर वृक्ष लगाने का आवाहन किया इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकृष्ण दीझित बड़े जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करके हम लोगों ने प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया है कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की गीता दीक्षित व संचालन विनायक दीक्षित ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्रपाल सिंह (ग्वालटोली SHO), मो. हसन जैदी( ग्वालटोली चौकी इंचार्ज), सूर्य प्रकाश मिश्रा( ग्वालटोली दरोगा), रामेश्वरी देवी( महिला पुलिस),ऋषभ यादव ,सत्यम शुक्ला ,श्रीश शुक्ला आदि उपस्थित रहे |
|
|