बिंदु पांडे |
|
5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिला थाना बाराबंकी में गुलज़ार फाउंडेशन जीजी वेलफेयर ट्रस्ट तथा प्रयास ट्रस्ट के सौजन्य से पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें तरह-तरह के पेड़ लगाए गए थाना प्रभारी आशा शुक्ला जी को गुलज़ार फाउंडेशन की सचिव गुलज़ार बानों ने पौधा भेंट कर सम्मानित किया ।जामुन का पेड़ आंवले का पेड़ पीपल का पेड़ और तरह-तरह की औषधि के पेड़ों को थाने के ग्राउंड में लगाया गया थाना प्रभारी श्रीमती आशा शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर हमें अच्छी सांसे लेना है अच्छे वातावरण में रहना है तो पेड़ लगाना और पेड़ बचाना बहुत ही आवश्यक है गुलजार फाउंडेशन की सचिव गुलज़ार बानों ने कहा कि अभी कोरोना काल में ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता थी लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था अगर हम लोग पर्यावरण पर अच्छे से काम करें तो आक्सीजन मिल सकता है। इसलिए हम सबको मिलकर यह प्रण करना चाहिए कि हम सब मिलकर हरियाली को धरती पर लाए और हर तरह के वृक्षों को लगाए सिर्फ लगाए ही नहीं उनको जीवित रखने का भी प्रयास करें । कार्यक्रम में मुन्नी सिंह चांदनी सिंह रेखा रानी मंजू शुक्ला सरोज राय किरण जी सविता काजल शर्मा शिवप्रसाद मीरा आशा विनीता गुलज़ार फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा सिंह बाबा राम सेवक सेवा समिति के संस्थापक दिनेश प्रसाद वर्मा जी जी वेलफेयर ट्रस्ट लखनऊ से डॉक्टर सुहेल और रेखा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे । अंत में प्रयास ट्रस्ट की संरक्षिका अनीता शुक्ला जीने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । |
|
|